26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व इंटरनेशनल क्रिकेटर के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर व्यापारियों ने दी चेतावनी, देखें वीडियो

Highlights स्कूल बस हटने में देरी होने के कारण मारपीट करने का आरोप पीड़ित पक्ष ने प्रवीण के खिलाफ टीपी नगर थाने में तहरीर दी शनिवार काे शराब के नशे में पिता-पुत्र के साथ की थी गुंडागर्दी      

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने शनिवार को मुल्तान नगर में एक बच्चे के अभिभावक से मारपीट की थी। इस मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर व्यापारी एकत्र होकर टीपी नगर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।

यह भी पढ़ेंः Weather Alert: अब सुबह घने कोहरे के साथ घटेगा पारा, क्रिसमस डे पर फिर बारिश का अलर्ट

अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं करने पर रविवार दोपहर को बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र होकर टीपी नगर थाने पहुंचे और क्रिकेटर प्रवीण कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापारी सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। थाना प्रभारी दिनेश चंद ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः आर्मी अफसर बनकर दुकानदारों से सामान खरीदने के नाम पर करते थे ठगी, देखें वीडियो

क्रिकेटर प्रवीण कुमार मुल्तान नगर में रहते हैं। जब उनके पड़ोस में रहने वाले दीपक शर्मा अपने बेटे को स्कूल की बस से उतार रहे थे तभी प्रवीण कुमार वहां अपनी कार से आए और स्कूल बस के बीच सड़क पर खड़ी होने तथा बस के हटने में देर होने पर उनके व दीपक शर्मा के मध्य कहासुनी हो गई बात इतनी बढ़ी कि मारपीट के दौरान दीपक शर्मा के हाथ की एक उंगली टूट गई। यह भी आरोप है कि प्रवीण कुमार ने दीपक के पुत्र यशवर्धन को भी धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक प्रवीण कुमार अपनी कार लेकर वहां से निकल गए थे। पुलिस ने दीपक शर्मा व उनके बेटे का मेडिकल कराया है। दीपक शर्मा की उंगली में फ्रेक्चर है। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र के अनुसार पुलिस मामले की जांच और प्रवीण कुमार की तलाश कर रही है। दीपक का कहना है कि जिस समय प्रवीण कुमार उनसे लड़ रहे थे उनके मुंह से शराब की दुर्गन्ध आ रही थी।