
मेरठ। पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर प्रवीण कुमार ने शनिवार को मुल्तान नगर में एक बच्चे के अभिभावक से मारपीट की थी। इस मामले में अभी तक रिपोर्ट दर्ज नहीं होने पर व्यापारी एकत्र होकर टीपी नगर थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज करने की मांग की। उन्होंने कार्रवाई नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी।
अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं करने पर रविवार दोपहर को बड़ी संख्या में व्यापारी एकत्र होकर टीपी नगर थाने पहुंचे और क्रिकेटर प्रवीण कुमार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई नहीं की गई तो व्यापारी सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होंगे। थाना प्रभारी दिनेश चंद ने बताया कि कार्रवाई की जा रही है।
क्रिकेटर प्रवीण कुमार मुल्तान नगर में रहते हैं। जब उनके पड़ोस में रहने वाले दीपक शर्मा अपने बेटे को स्कूल की बस से उतार रहे थे तभी प्रवीण कुमार वहां अपनी कार से आए और स्कूल बस के बीच सड़क पर खड़ी होने तथा बस के हटने में देर होने पर उनके व दीपक शर्मा के मध्य कहासुनी हो गई बात इतनी बढ़ी कि मारपीट के दौरान दीपक शर्मा के हाथ की एक उंगली टूट गई। यह भी आरोप है कि प्रवीण कुमार ने दीपक के पुत्र यशवर्धन को भी धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तब तक प्रवीण कुमार अपनी कार लेकर वहां से निकल गए थे। पुलिस ने दीपक शर्मा व उनके बेटे का मेडिकल कराया है। दीपक शर्मा की उंगली में फ्रेक्चर है। इंस्पेक्टर दिनेश चंद्र के अनुसार पुलिस मामले की जांच और प्रवीण कुमार की तलाश कर रही है। दीपक का कहना है कि जिस समय प्रवीण कुमार उनसे लड़ रहे थे उनके मुंह से शराब की दुर्गन्ध आ रही थी।
Published on:
15 Dec 2019 06:39 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
