30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दशहरे पर ट्रैफिक डायवर्जन: घर से निकलने से पहले जान ले मेरठ से लेकर गाजियाबाद-नोएडा का रूट डायवर्जन प्लान

मंगलवार को दशहरा पर्व की धूम रहेेगी। दशहरा पर रावण दहन और दशहरा मेला को देखते हुए ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। दशहरा पर ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान मेरठ से लेकर गाजियाबाद और नोएडा तक लागू रहेगा।

3 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Oct 23, 2023

Traffic diversion plan implemented from Meerut to Ghaziabad-Noida on Dussehra

दशहरा पर्व के मौके पर लागू किया गया ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान

कल मंगलवार को दशहरा पर्व मनाया जाएगा। दशहरा पर रावण दहन होगा। इसी के साथ जिलों में दशहरा मेला आयोजन होगा। दशहरा मेला और विजय दशमी पर रावण दहन कार्यक्रम को लेकर एनसीआर के जिलों में ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। ट्रैफिक डायवर्जन प्लान मेरठ ही नहीं गाजियाबाद और नोएडा में भी लागू किया गया है। दशहरा पर ट्रैफिक डायवर्जन प्लान के मुताबिक हाईवे पर भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया है।

मेरठ-गाजियाबाद रोड आज सोमवार शाम से भारी वाहनों के लिए बंद
मेरठ-गाजियाबाद रोड आज सोमवार शाम से भारी वाहनों के लिए बंद कर दिया गया है। मेरठ से मोहिउदृीन पुर होते हुए गाजियाबाद और दिल्ली जाने वाले भारी वाहन अब परतापुर से सीधे दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे से होते हुए गाजियाबाद और दिल्ली जा सकेंगे।

कल मंगलवार रात 12 बजे तक के लिए मोहिउद्दीनपुर से गाजियाबाद की तरफ भारी वाहनों की नो एंट्री
दशहरा पर ट्रैफिक डायवर्जन की ये व्यवस्था मंगलवार की रात 12 बजे तक लागू रहेगी। इस दौरान कोई भी भारी वाहन मोहिउद्दीनपुर से गाजियाबाद की ओर नहीं जा सकेगा। मुरादनगर गंग नहर में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के चलते आज शाम से कल मंगलवार रात 12 बजे तक के लिए मोहिउद्दीनपुर से गाजियाबाद की तरफ भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी।

भारी वाहन मोहिउद्दीनपुर से खरखौदा, हापुड़ होते हुए निकाले जाएंगे
इस दौरान सभी भारी वाहन मोहिउद्दीनपुर से खरखौदा, हापुड़ होते हुए निकाले जाएंगे। इसके अलावा मेरठ में आज से भारी वाहनों के लिए नो एंट्री का समय रात 10 बजे से बढ़ाकर 12 बजे कर दिया है। यानी अब शहर के भीतर रात 12 बजे के बाद ही भारी वाहन प्रवेश कर सकेंगे। इसी के साथ दिल्ली रोड पर दशहरा पर ट्रैफिक पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे।

IMAGE CREDIT: दशहरा पर्व के मौके पर मेरठ में ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान लागू।

मुरादनगर गंगनहर में प्रतिमा का विसर्जन को लेकर रूट डायवर्ट
बता दें कि नवरात्र में दुर्गा प्रतिमा का विसर्जन के लिए बड़ी संख्या में लोग मुरादनगर गंगनहर पर जाते हैं। इसके चलते मुरादनगर गंगनहर पर भीषण जाम लगता है। इस बार गाजियाबाद और मेरठ ट्रैफिक पुलिस के बीच हुई बैठक के बाद तय किया गया कि सोमवार और मंगलवार दो दिन इस रूट पर भारी वाहनों का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया जाए। इसके अलावा छोटे वाहनों पर कोई रोक नहीं होगी।

सोमवार और मंगलवार रात को 12 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री
एसपी ट्रैफिक मेरठ जितेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि दुर्गा प्रतिमा विसर्जन और दशहरा पर्व को देखते हुए मंगलवार तक रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इसके चलते मेरठ की ओर से जाने वाले सभी प्रकार के भारी वाहनों को मोहिउद्दीनपुर से डायवर्ट किया जाएगा। उन्होंन बताया कि इसके अलावा दशहरा पर्व के चलते शहर में सोमवार और मंगलवार रात को 12 बजे तक भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगा।

IMAGE CREDIT: मेरठ-गाजियाबाद रूट पर दशहरा के मौके पर लागू किया गया ट्रैफिक रूट डायवर्जन प्लान।

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से जाएगी रोडवेज बसें
रोडवेज की बसें आज और कल मंगलवार को दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से होकर दिल्ली और कौशांबी जाएंगी। दो दिन तक मोदीनगर, मुरादनगर से होकर गाजियाबाद, मोहननगर, कौशांबी का बस संचालन पूरी तरह से बंद रहेगा।


यह भी पढ़ें : दशहरा में आंखों से आग उगलता सात घोड़ों पर सवार रावण करेेगा राम से युद्ध, देखें वीडियो

गाजियाबाद में 24 अक्तूबर की दोपहर 12 बजे से रावण दहन तक हल्के व भारी वाहनों के लिए डायवर्जन लागू रहेगा। गाजियाबाद शहर में भी भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी।