scriptTraffic diversion plan implemented in Meerut from Diwali to Chhath Puja | मेरठ में आज से छठ-पूजा तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू, भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री, ये है नया रूट चार्ट | Patrika News

मेरठ में आज से छठ-पूजा तक ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू, भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री, ये है नया रूट चार्ट

locationमेरठPublished: Nov 09, 2023 09:47:16 am

Submitted by:

Kamta Tripathi

मेरठ में दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज व छठ-पूजा पर्व को देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इसके चलते अब आज 9 नवंबर से 15 नवंबर तक भारी वाहनों की शहर में नो एंट्री रहेगी।

Traffic diversion in Meerut from Diwali to Chhath Puja
धनतेरस और दिवाली के मददेनजर सड़कों पर फुटमार्च करते एडीजी राजीव सभरवाल और एसएसपी मेरठ।
Meerut Traffic Diversion: आगामी त्यौहारों दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज व छठ-पूजा को दृष्टिगत रखते हुए आज 9 नवंबर से 15 नवंबर तक मेरठ शहर क्षेत्र व अन्य भीड़-भाड़ वाले बाजारों, विभिन्न चौराहो व तिराहों पर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। इसके लिए दिन और रात के समय यातायात पुलिस अधिकारी, कर्मचारियों व नागरिक पुलिस की ड्यूटियॉ लगायी जायेगी। नगर क्षेत्र में वाहनों के डायवर्जन का जो प्लान तैयार किया गया है, जो कि निम्नवत है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.