
Eid ul-Fitr 2022 : ईद पर घर से निकलने से जान ले रूटडायवर्जन प्लान, इन सड़कों पर रहेगा प्रतिबंध
Route diversion in Meerut on Eid एसपी ट्रैफिक के अनुसार मेरठ में 3 मई की सुबह पांच बजे से रूट डायवर्जन कर दिया जाएगा। इसे अनुसार निम्न सड़कों पर भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे।
1 — दिल्ली व बागपत की तरफ से आने वाली रोड़वेज की बसे जिन्हे भैसाली बस अडडे पर आना है, उन्हे परतापुर इन्टरचेंज से सरधना फ्लाईओवर से मुड़कर कंकरखेड़ा रेलवे फ्लाईओवर होते हुए जीरोमाईल चौराहे से बेगमपुल, भैसाली रोड़वेज स्टैण्ड पर आ सकती है। वापसी से दिल्ली गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली रोड़वेज की बसे इसी मार्ग से जा सकेगी ।
2 — मुजफ्फर नगर से आने वाला यातायात जिसे गढ़ या मुरादाबाद जाना है, उसे जीरो माईल चौराहे से कमिश्नर आवास चौराहे, जेल चुंगी होते हुए यूनिवर्सिटी से गढ़ रोड़ पर जाने दिया जायेगा तथा जिस यातायात को हापुड़ जाना है उसे यूनिवर्सिटी होते हुये तेजगढ़ी चौराहे से एल ब्लाक से हापुड़ की ओर जाने दिया जायेगा ।
3 — दिल्ली चुंगी शारदारोड़ व ब्रहमपुरी चौराहे से भूमियापुल की तरफ किसी भी प्रकार के वाहन को नही जाने दिया जायेगा ।
4 — हापुड़ स्टैण्ड से भूमिया का पुल (गोला कुंआ) की तरफ किसी प्रकार का वाहन नही जाने दिया जायेगा ।
5 — हापुड़ रोड से आने वाले सभी प्रकार के यातायात को एल-ब्लॉक शास्त्रीनगर से आगे हापुड़ स्टैण्ड की ओर नही जाने दिया जायेगा। इसी प्रकार हापुड़ स्टैण्ड से एल0ब्लॉक की ओर किसी भी वाहन को नही जाने दिया जायेगा । ऐसे वाहन एल-ब्लॉक चौकी से तेजगढ़ी चौराहे की ओर जा सकेंगे ।
6 — बागपत स्टैण्ड (फुटबाल चौक) से ईदगाह, रेलवे रोड़ की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे। इसी प्रकार से जली कोठी, रेलवे रोड, ईदगाह की ओर दिल्ली रोड़ पर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । जली कोठी चौराहे पर बैरियर लगाकर यातायात पूर्णतः बन्द कर दिया जायेगा ।
7 — गढ़ रोड से आने वाला यातायात गॉधी आश्रम चौराहे से हापुड़ स्टैण्ड चौराहे की तरफ नही जाने दिया जायेगा । गाँधी आश्रम चौराहे से वाहनो को हंस चौपला, सर्किट हाउस की तरफ डायवर्ट कर दिया जायेगा ।
8 — ईव्ज चौराहे से हापुड़ अड्डे चौराहे की ओर सभी प्रकार के वाहन प्रतिबन्धित रहेंगे । ईव्ज चौराहे से वाहनो को अम्बेडकर चौराहा, सर्किट हाउस की ओर डायवर्ट किया जायेगा । जहां से वह अपने गन्तव्य को जा सकेंगे ।
9 — सिटी बसें व रोड़वेज की इलैक्ट्रिक बसे गाँधी आश्रम हंस चौपला, सर्किट हाउस, कमिश्नर आवास चौराहे से बाउन्ड्री रोड होकर जीरोमाईल चौराहे तक आयेगी तथा इसी मार्ग से वापस जायेगी ।
Updated on:
02 May 2022 01:00 pm
Published on:
02 May 2022 12:57 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
