
मेरठ। शहर की सडकों पर शनिवार को अनोखा नजारा देखने को मिला। ट्रैफिक नियम तोड़ने पर पुलिस लोगों को फूल माला पहनाकर स्वागत कर रही थी। खुद एसपी ट्रैफिक माला लेकर सड़कों पर उतरे हुए थे। आप अगर बाइक पर बिना हेलमेट निकलें तो पुलिस क्या करेगी और अगर गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट न लगाई हो, तो ट्रैफिक रूल तोडऩे के जुर्म में चालान किए जाएंगे। शनिवार को शहर की सड़कों पर उतरी ट्रैफिक पुलिस इसके उलट ऐसे लोगों को फूल और मालाएं पहनाकर उन्हें समझाती नजर आई। उनसे निवेदन किया गया कि वाहन चलाते समय हेलमेट और अन्य सुरक्षा संबंधी नियमों का पालन जरूर करें। लोगों पर भी इस पहल का अच्छा असर होता दिखा।
सड़क सुरक्षा माह के तहत मेरठ पुलिस ने लोगों को सड़क पर वाहन चलाने के दौरान सुरक्षा उपाय अपनाने के लिए प्रेरित करने का अनोखा तरीका निकाला। शनिवार को शहर की सड़कों पर पुलिसकर्मियों की 'गांधीगिरी' देखने को मिली। एसपी ट्रैफिक संजीव वाजपेयी के नेतृत्व में निकली ट्रैफिक पुलिस टीमों ने जगह-जगह ट्रैफिक रूल तोड़ रहे लोगों को अनोखे अंदाज में समझाया। कमिश्नरी चौराहे पर खुद एसपी ट्रैफिक ने लोगों को समझाने और उन्हें ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इस दौरान बिना हेलमेट लगाए दोपहिया वाहन चला रहे लोगों को गुलाब का फूल देकर 'गांधीगिरी' दिखाई गई। वहीं जो लोग बिना सीट बेल्ट लगाए गाड़ी चला रहे थे उन्हें माला पहनाकर खास अंदाज में सम्मानित किया गया।
माला पहनते ही लोग पहले तो समझ नहीं पाते लेकिन जब उन्हें बताया गया कि ये माला आपको सीट बेल्ट न लगाने की वजह से पहनाई गई है तो व्यक्ति शर्मिंदा होकर अगली बार से जरूर नियम का पालन करने का वादा करते दिखाई दिए। शहर की कई सड़कों पर यह नजारा देखने को मिला। पुलिस की यह 'गांधीगिरी' लोगों को भी बहुत पसंद आई। पुलिस के हाथों सम्मानित हुए कई लोगों ने बताया कि पुलिस के इस काम से उन्हें प्रेरणा मिली है कि आगे से वाहन चलाते समय नियमों का पालन करना चाहिए।
Published on:
02 Nov 2019 02:25 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
