
ट्रेनों के प्रभावित होने से यात्रियों को उठानी होगी परेशानी।
दो मार्च तक डेढ़ दर्जन ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। देवबंद स्टेशन पर निर्माण कार्य के चलते 22 से दो मार्च तक मेरठ मे गुजरने वाली सभी मुख्य ट्रेनों का संचालन के स्टेशन बदल दिए गए हैं। ऐसे में जिन यात्रियों को इन तिथियों के बीच यात्रा करनी हो वह ट्रेन का टाइम टेबल चेक कर लें।
नौचंदी एक्सप्रेस मेरठ सिटी तक चलेगी
प्रयागराज से चलने वाली नौंचदी एक्सप्रेस 26 और 27 फरवरी को केवल मेरठ सिटी तक जाएगी। सहारनपुर और मेरठ के बीच ट्रेन निरस्त रहेगी।
इससे 27 और 28 को प्रयागराज के लिए ट्रेन मेरठ सिटी स्टेशन से रवाना होगी। 11 ट्रेनों को उक्त अवधि में अलग-अलग तिथियों पर निरस्त किया गया है। इनमें अधिकांश ट्रेनों पर दैनिक यात्री यात्रा करते हैं। ऐसे में उन्हें असुविधा होना स्वाभाविक है। वहीं आठ ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा, जिससे यह ट्रेने मेरठ नहीं आएंगी।
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त
बुधवार, गुरूवार और एक मार्च को उज्जैन अमृतसर एक्सप्रेस को क्रमशः मोदीनगर के बीच 30 से 100 मिनट तक रोककर कराया चलाया जाएगा। इसके अलावा जो ट्रेन निरस्त रहेंगी उनमें सहारनपुर-दिल्ली एक्सप्रेस, दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस, नई दिल्ली-जालधर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस, दिल्ली अंबाला एक्सप्रेस, कालका-दिल्ली एक्सप्रेस, दिल्ली-कालका एक्सप्रेस , दिल्ली-सहारनपुर दिल्ली एक्सप्रेस, हरिद्धार-दिल्ली एक्सप्रेस, दिल्ली-सहारनपुर दिल्ली एक्सप्रेस, दिल्ली-हरिद्धार एक्सप्रेस 26 और 27 फरवरी को निरस्त रहेंगी।
ट्रेनें परिवर्तित मार्ग से जाएंगी
इसे अलावा अंबाला कैंट, पानीपत, नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन होकर जिन ट्रेनों को चलाया जाएगा उनमें इंदौर-अमृतसर एक्सप्रेस 28 फरवरी, योग नगरी ऋंषिकेश से कोचवोली 27 फरवरी, चंडीगढ़ से मदुरई एक्स .24 और 27 फरवरी को परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।
Published on:
22 Feb 2023 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
