
Summer Power Cut बढ़ती गर्मी के बीच मौसम विभाग ने उप्र सहित देश के कई राज्यों में आरेंज अलर्ट जारी किया है। पश्चिमी उप्र में भी गर्मी के कारण पारा काफी तेजी से बढ़ना शुरू हो गया है। गुरुवार को भी तापमान में काफी तेज वृद्धि हुई। मेरठ का तापमान 41 डिग्री के पार पहुंच गया। मेरठ ही नहीं आसपास के जिलों में भी तापमान बढ़ रहा है। वहीं गर्मी के बीच बिजली कटौती भी तेजी से हो रही है। महानगरों में कई—कई घंटे की बिजली कटौती से हाहाकार मच रहा है।
मौसम वैज्ञानिक डा0 एन सुभाष ने बताया कि कुछ हिस्सों में तापमान 45 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इसे देखते हुए पश्चिम उप्र सहित उत्तर प्रदेश और एनसीआर में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मेरठ में बिजली कटौती का आलम ये है कि दिन में 4—6 घंटे तक कटौती हो रही है। जिससे लोगों को परेशानी हो रही है तो व्यापार भी प्रभावित हो रहा है। ग्रामीण इलाकों में बिजली कटौती का हाल और बुरा है।
ग्रामीण इलाकों में 8—10 घंटे की बिजली कटौती हो रही है। जिससे गेंहू की कटाई पर इसका असर पड़ रहा है। बिजली कटौती से फसल की सिंचाई भी ठीक से नहीं हो पा रही है। वहीं इस संबंध में पीवीवीएनएल के एमडी अरविंद मलप्पा बंगारी ने बताया कि इन दिनों गर्मी केि कारण बिजली की मांग काफी अधिक बढ़ गई है। जिस कारण से कुछ स्थानों पर शिडयूल थोड़ा गड़बड़ाया है। लेकिन आपूर्ति पूरी तरह से दुरूस्त है।
Updated on:
29 Apr 2022 08:44 am
Published on:
29 Apr 2022 08:41 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
