23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पुलिस ने डकैती के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर को किया टार्चर तो फांसी लगाकर की आत्महत्या

मेरठ में सपा नेता के घर पड़ी डकैती के आरोप में पुलिस ने एक प्रॉपर्टी डीलर को उठाकर तीन दिन तक थाने में रखा। पुलिस के टार्चर से दुखी प्रॉपर्टी डीलर ने देर शाम आत्महत्या कर ली। परिजनों ने पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा किया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 21, 2022

पुलिस ने डकैती के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर को किया टार्चर तो फांसी लगाकर की आत्महत्या

पुलिस ने डकैती के आरोप में प्रॉपर्टी डीलर को किया टार्चर तो फांसी लगाकर की आत्महत्या

थाना गंगानगर अंतगर्त पिछले सोमवार को सपा नेता के घर डकैती पड़ी थी। पुलिस के हाथ डकैती के मामले में अभी तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है। डकैती के आरोप में पुलिस ने गंगानगर एफ ब्लॉक निवासी प्रॉपर्टी डीलर को उठाकर प्रताड़ित किया। पुलिस प्रताड़ना से आहत होकर प्रॉपर्टी डीलर ने देर शाम अपने ऑफिस में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली।

तीन दिन रखा हिरासत में दी थर्ड डिग्री

मृतक के परिजनों का आरोप है कि अमन विहार में सपा नेता के घर पड़ी डकैती के मामले में पुलिस ने फेरम सिंह को सरधना से हिरासत में लिया था। इसके बाद तीन दिन तक थाने में रखा था। जिससे वह डिप्रेशन में चल रहे थे। प्रॉपर्टी डीलर की मौत के बाद परिजनों ने सीओ सदर देहात,एसओ का घेराव किया।

यह भी पढ़ें : पुलिस मुठभेड़ में गोकश टर्री को लगी गोली,दो शातिर गोकश फरार

जबरन हिरासत में पूछताछ से डिप्रेशन

इंचौली थाना क्षेत्र के गांव बीटा निवासी फेरम सिंह राणा गंगानगर एफ ब्लॉक में परिवार के साथ रह रहे थे। वह प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते थे। बीते सोमवार सुबह 5:30 बजे अमन विहार में सपा कार्यकर्ता श्रवण कुमार के यहां डकैती पड़ी थी। इस मामले में 16 नवंबर को पुलिस ने शक होने पर फेरम सिंह राणा वह अन्य दो लोगों को जबरन हिरासत में लेकर

3 दिन तक पूछताछ के नाम पर थाने में बैठाया था।

तीन दिन तक पूछताछ और प्रताड़ित करने के बाद उन्हें छोड़ दिया गया था। परिजनों का आरोप है कि उसके बाद से डिप्रेशन में थे और खाना नहीं खा रहे थे। उन्हें डर था कि पुलिस दोबारा उन्हें उठा लेगी इससे समाज में बदनामी होगी।


यह भी पढ़ें : बुटीक संचालिका का तीन बार करवाया गर्भपात, भेद खुलने पर बोला 'कर दूंगा श्रद्धा जैसा हाल'

फांसी पर लटका पाया

रविवार शाम अम्हेडा रोड स्थित वह अपने प्रॉपर्टी डीलिंग कार्यालय पर पहुंचे। वहां उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। कई बार घंटी जाने पर फोन रिसीव ना होने पर परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। वह उन्हें तलाशते हुए पहले थाने पहुंचे। उसके बाद उनके ऑफिस पर पहुंचे, वहां देखा तो अंदर से दरवाजा बंद था। दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर पहुंचे तो उन्हें फांसी पर लटका पाया।