25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ट्यूशन टीचर ने छात्रा के साथ किया गैंगरेप, फिर उसकी मां को घर बुलाकर दिखाई वीडियो और…, देखें वीडियो

आरोप है कि टीचर ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दी छात्रा की मां को टीचर ने अपने घर बुलाया और उसके साथ भी दुष्कर्म किया

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

May 05, 2019

demo

ट्यूशन टीचर ने छात्रा के साथ किया गैंगरेप, फिर उसकी मां को घर बुलाकर दिखाई वीडियो और…, देखें वीडियो

मेरठ। जनपद के थाना मेडिकल क्षेत्र में मां-बेटी के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। इस घटना को एक टीचर ने अंजाम दिया है। इतना ही नहीं टीचर ने छात्रा की गैंगरेप की वीडियो बनाकर मां को भी ब्लैकमेल किया। टीचर ने वीडियो को वायरल करने की धमकी दी। मां को टीचर ने अपने घर बुलाया और उसके साथ भी दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें : विद्युत विभाग की लापरवाही से किसान का 4 बीघा गेंहू की फसल जलकर स्वाह- देखें वीडियो

छात्रा के ट्यूशन टीचर ने अपने साथियों के साथ दिया वारदात को अंजाम। मुकदमा दर्ज होने पर भी मेडिकल पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पुलिस की ओर से कोई कार्रवाई न होती देख परिजनों ने एक आरोपी की पकड़कर जमकर पिटाईं की। इसके बाद उसको मेडिकल थाना पुलिस को सौंप दिया।

पीड़ित मां-बेटी के परिजनों ने बताया कि आरोपी टयूशन शिक्षक उनकी बेटी को नशीला पदार्थ देता था। इसके बाद वह उनके साथ दुष्कर्म करता था। उसके साथ इस काम में उसके दोस्तों ने भी साथ दिया। आरोपी ने इसका वीडियो बनाकर लड़की के भाई को दिखाया। जिस पर उसने घर पर आकर यह बात बताई। जब लड़की की मां ने टीचर से बात करनी चाही तो उसने मां को अपने घर पर बुलाया और उसके साथ भी दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें : भारत में बुर्के पर प्रतिबंध लगाने को लेकर हिंदू संगठन ने कर दिया बड़ा ऐलान, देखें वीडियो

परिजनों को जब इसकी असलियत पता चली तो वह थाने गए। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीडित परिजनों ने खुद ही आरोपी को एक स्थान से पकड़ा और पुलिस को सौंपा। पुलिस ने आरोपी को बाहर बैठाया उसके परिजनों से भी उसे मिलवाया गया। परिजनों का कहना है कि वे गरीब आदमी है। आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो। वहीं थाना पुलिस की मामले में पूरी संलिप्तता नजर आ रही है। मामले में थाना पुलिस कुछ बोलने केा तैयार नहीं है। परिजनों के पूछने पर बस इतना ही कहा कि कार्रवाई चल रही है।