
लॉ छात्र का हत्यारोपी भाजपा नेता के भतीजे के दो गुर्गे पिस्टल समेत गिरफ्तार
आईआईएमटी विश्वविद्यालय के एलएलबी के छात्र सचिन की हत्या के मामले में भाजपा नेता के भतीजे कादिर के दो गुर्गेा को पुलिस ने पिस्टल के साथ दबोच लिए। बताया जाता है कि अन्य दो युवक जो गिरफ्तार किए गए हैं वो पिस्टल बेचने के लिए आए थे। पिस्टल भी दोनों युवकों ने कादिर से ही ली थी। एक आरोपी बीए-एलएलबी का छात्र बताया जा रहा है। खरीदार की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है। सीओ कोतवाली अरविंद चौरसिया ने बताया कि शुक्रवार देर रात देहली गेट पुलिस को सूचना मिली कि दो युवक पिस्टल बेचने के लिए आ रहे हैं।
उन्होंने एक टीम बनाकर डीएन कालेज के सामने से दो युवकों को पकड़ लिया। उनके पास से 32 बोर की दो पिस्टल बरामद की। पूछताछ में दोनों युवकों ने अपने नाम इमरान और मुस्तकीम निवासी सिवालखास बताए। देहली गेट थाना प्रभारी ने बताया कि इमरान बीए-एलएलबी का छात्र है। उन्होंने कादिर से एक पिस्टल 25 हजार तो दूसरी 30 हजार में खरीदी थी। डीएन कालेज के बाद उसे बेचने आए थे। उनका सौदा 38 हजार रुपये में हुआ था।
पकड़े गए दोनों आरोपी पूर्व में जेल जा चुके हैं। उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। खरीदार की तलाश में दबिश दी जा रही है। सीओ ने बताया कि कादिर आइआइएमटी कालेज के छात्र सचिन की हत्या में जेल में बंद है। उसने पहले चौधरी चरण सिंह विवि में फायरिंग भी की थी। इसके अलावा मेडिकल क्षेत्र में दारोगा की पिस्टल लेकर फरार हो गया था।
Published on:
02 Jul 2022 10:55 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
