31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डाकघर के दो डाकिए और आधार कार्ड आवेदक संक्रमित

दो दिन तक के लिए पूर्णता बंद कर दिया घंटाघर डाकघरडाकघर में हर तीसरे दिन होगी अब कोविड-19 की जांचहर कर्मचारी का होगा कोरोना टेस्ट

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Aug 20, 2020

Covid 19 test

कोविड टेस्ट

मेरठ ( meerut news ) कोरोना संक्रमण से अब तक मेरठ पुलिस ही जूझ रही थी। अब डाकघरों पर भी कोरोना संक्रमण का हमला हो चुका है। शहर के मुख्य डाकघर घंटाघर के दो कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। इसके अलावा डाकघर में आधार कार्ड बनवाने आए एक आवेदक को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। डाकघर में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डाकघर को अगले दो दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में हाेमसाेसाइटी की दीवार गिरी, खतरें की जद में 144 परिवार

बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए डाक विभाग ने आधार कार्ड बनवाने वाले हर आवेदक का कोविड टेस्ट अनिवार्य का दिया था। इसके अलावा डाकघर में भी कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी जिसके तहत बुधवार को आधार कार्ड आवेदकों को आवेदन से पहले शहर घंटाघर स्थित डाकघर में कोरोना की जांच से गुजरना पड़ा। इस दौरान एक आवेदक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही डाक विभाग के दो डाकिये भी संक्रमित पाए गए। इसके बाद निर्णय लिया गया कि संक्रमण से सुरक्षा की दृष्टि से आगामी दो दिनों के लिए डाकघर पूरी तरह से बंद रखा जाए। अब प्रधान डाकघर शनिवार को खुलेगा। इससे पहले बुधवार को सभी आधार कार्ड आवेदकों की कोरोना जांच की गई। तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद पूरे डाकघर को सैनिटाइज कराया गया है।

यह भी पढ़ें: OMG डॉक्टर के प्यार में था मेडिकल ऑफिसर, शादी से इंकार पर कर दी हत्या, फिर ऐसे बताई पूरी वारदात, देखें वीडियो

घंटाघर स्थित मुख्य डाकघर के डिप्टी पोस्टमास्टर रतन सिंह ने बताया कि प्रत्येक तीन दिन के बाद उनके यहां कोरोना की जांच के लिए शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के डॉ विनोद सिरोही से बात हुई है। डाक विभाग का कहना है कि आधार कार्ड आवेदन के लिए डाकघर में आने वाले प्रत्येक आवेदक की कोरोना जांच की जाएगी। इसका उद्देश्य है कि आधार कार्ड सेवा केंद्र को संक्रमण की चपेट में आने से सुरक्षित बचाया जा सके।