
कोविड टेस्ट
मेरठ ( meerut news ) कोरोना संक्रमण से अब तक मेरठ पुलिस ही जूझ रही थी। अब डाकघरों पर भी कोरोना संक्रमण का हमला हो चुका है। शहर के मुख्य डाकघर घंटाघर के दो कर्मचारी कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद हड़कंप मच गया है। इसके अलावा डाकघर में आधार कार्ड बनवाने आए एक आवेदक को भी कोरोना की पुष्टि हुई है। डाकघर में तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद डाकघर को अगले दो दिनों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
बता दें कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए डाक विभाग ने आधार कार्ड बनवाने वाले हर आवेदक का कोविड टेस्ट अनिवार्य का दिया था। इसके अलावा डाकघर में भी कोरोना टेस्ट की सुविधा उपलब्ध कराई गई थी जिसके तहत बुधवार को आधार कार्ड आवेदकों को आवेदन से पहले शहर घंटाघर स्थित डाकघर में कोरोना की जांच से गुजरना पड़ा। इस दौरान एक आवेदक में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके साथ ही डाक विभाग के दो डाकिये भी संक्रमित पाए गए। इसके बाद निर्णय लिया गया कि संक्रमण से सुरक्षा की दृष्टि से आगामी दो दिनों के लिए डाकघर पूरी तरह से बंद रखा जाए। अब प्रधान डाकघर शनिवार को खुलेगा। इससे पहले बुधवार को सभी आधार कार्ड आवेदकों की कोरोना जांच की गई। तीन लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद पूरे डाकघर को सैनिटाइज कराया गया है।
घंटाघर स्थित मुख्य डाकघर के डिप्टी पोस्टमास्टर रतन सिंह ने बताया कि प्रत्येक तीन दिन के बाद उनके यहां कोरोना की जांच के लिए शिविर लगाया जाएगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के डॉ विनोद सिरोही से बात हुई है। डाक विभाग का कहना है कि आधार कार्ड आवेदन के लिए डाकघर में आने वाले प्रत्येक आवेदक की कोरोना जांच की जाएगी। इसका उद्देश्य है कि आधार कार्ड सेवा केंद्र को संक्रमण की चपेट में आने से सुरक्षित बचाया जा सके।
Updated on:
20 Aug 2020 08:52 pm
Published on:
20 Aug 2020 08:48 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
