6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएए के समर्थन में आगे आया यह समाज, लोगों का भ्रम दूर करने के लिए किया प्रदर्शन

Highlights त्यागी ब्राह्मण समाज ने सीएए और एनआरसी को दिया समर्थन कहा- सीएए और एनआरसी को लेकर गलत जानकारी दी जा रही लोगों का भ्रम दूर करने के लिए विभिन्न जगह करेंगे रैलियां  

less than 1 minute read
Google source verification
meerut

मेरठ। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देश भर में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के साथ-साथ समर्थन का सिलसिला भी जारी है। मेरठ में त्यागी ब्राह्मण समाज ने सीएए के समर्थन में कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया। त्यागी ब्राह्मण महासभा के सतीश चंद्र त्यागी व समाज के अन्य लोगों ने बताया कि सीएए और एनआरसी के बारे में गलत जानकारी और भ्रम दूर करने के लिए वे समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने हाल ही में संसद से नागरिकता कानून पास कराया है। इसके तहत 31 दिसंबर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आ चुके गैर-मुस्लिमों को भारत की नागरिकता दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः Republic Day: ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने फहराया तिरंगा, गणतंत्र दिवस पर दिखा युवाओं में जोश, Video

उन्होंने बताया कि सीएए-एनआरसी के समर्थन में पिछले कई दिनों से रैलियां निकाली जा रही हैं। इनमें सीएए-एनआरसी से जुड़ी जानकारियों को लोगों से साझा किया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में वे महानगर के कुछ अन्य जगहों पर रैलियों का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सीएए और एनआरसी के बारे में इस्लामिक और वामपंथी संस्थाओं की तरफ से फैलाए गए डर को दूर करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। सीएए मुस्लिमों को भारत से निकालने के लिए है, जो कि एक झूठ है। सीएए और एनआरसी का विरोध करने वाले ज्यादातर लोगों के पास जानकारी नहीं है। वे तर्कों पर बात नहीं करना चाहते, न ही इस बारे में सुनना चाहते हैं। इससे उनकी परेशानी पर किसी की नजर नहीं आ रही, जिन्हें देश के बंटवारे के बाद से ही समस्याओं से गुजरना पड़ा है।

यह भी पढ़ेंः जनसंख्या का डाटा तैयार करने के शक में स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट, तीन घंटे तक बंधक बनाया