
मेरठ। नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर देश भर में चल रहे विरोध-प्रदर्शन के साथ-साथ समर्थन का सिलसिला भी जारी है। मेरठ में त्यागी ब्राह्मण समाज ने सीएए के समर्थन में कमिश्नरी चौराहे पर प्रदर्शन किया। त्यागी ब्राह्मण महासभा के सतीश चंद्र त्यागी व समाज के अन्य लोगों ने बताया कि सीएए और एनआरसी के बारे में गलत जानकारी और भ्रम दूर करने के लिए वे समर्थन में प्रदर्शन कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने हाल ही में संसद से नागरिकता कानून पास कराया है। इसके तहत 31 दिसंबर 2014 तक पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आ चुके गैर-मुस्लिमों को भारत की नागरिकता दी जाएगी।
उन्होंने बताया कि सीएए-एनआरसी के समर्थन में पिछले कई दिनों से रैलियां निकाली जा रही हैं। इनमें सीएए-एनआरसी से जुड़ी जानकारियों को लोगों से साझा किया गया। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में वे महानगर के कुछ अन्य जगहों पर रैलियों का आयोजन करेंगे। उन्होंने कहा कि हम सीएए और एनआरसी के बारे में इस्लामिक और वामपंथी संस्थाओं की तरफ से फैलाए गए डर को दूर करने के लिए प्रदर्शन कर रहे हैं। सीएए मुस्लिमों को भारत से निकालने के लिए है, जो कि एक झूठ है। सीएए और एनआरसी का विरोध करने वाले ज्यादातर लोगों के पास जानकारी नहीं है। वे तर्कों पर बात नहीं करना चाहते, न ही इस बारे में सुनना चाहते हैं। इससे उनकी परेशानी पर किसी की नजर नहीं आ रही, जिन्हें देश के बंटवारे के बाद से ही समस्याओं से गुजरना पड़ा है।
Published on:
26 Jan 2020 01:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
