19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

U-19 World Cup 2020: कप्तान प्रियम के पास इतिहास रचने का मौका, पिता ने कहा- कप लेकर लौटेगा बेटा

Highlights अंडर-19 विश्वकप के फाइनल में रविवार को भारत-बांग्लादेश के बीच मुकाबला मेरठ के भामाशाह पार्क स्टेडियम का प्रशिक्षु है भारतीय टीम का कप्तान प्रियम विश्वकप के सभी मुकाबलों में अभी तक कोई मुकाबला नहीं हारी है भारतयी टीम  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। भुवनेश्वर कुमार (Buvneshwar Kumar) और प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) के होमग्राउंड भामाशाह पार्क स्टेडियम में जश्न मनाने की तैयारी की जा रही है, क्योंकि यहां का एक और प्रशिक्षु इतिहास रचने की दहलीज पर है। अंडर-19 विश्वकप (U-19 World Cup) के फाइनल में भारत (India) जब बांग्लादेश (Bangladesh) से रविवार को भिड़ेगा तो यहां के प्रशिक्षु रहे टीम के कप्तान प्रियम गर्ग (Priyam Garg) पर सबकी निगाह रहेगी। पिता नरेश गर्ग का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि उनका बेटा विश्वकप लेकर टीम के साथ लौटेगा।

यह भी पढ़ेंः CCSU: 15 फरवरी से नहीं अब इस तारीख से शुरू हो रही मुख्य परीक्षाएं, विश्वविद्यालय ने जारी की स्कीम

विश्वकप के फाइनल मुकाबले को प्रियम गर्ग के होमग्राउंड और शहर में जश्न की तैयारी चल रही है। विश्वकप के सभी मुकाबलों में जीत हासिल करने वाली प्रियम गर्ग की टीम से उम्मीद जताई जा रही है कि वह बांग्लादेश के खिलाफ में बेहतर प्रदर्शन करेगी और विश्वकप जीतकर इतिहास रचेगी। अंडर-19 विश्वकप में अभी तक विराट कोहली, मोहम्मद कैफ, पृथ्वी शॉ जैसे खिलाडिय़ों ने देश का नाम रोशन किया है। प्रियम गर्ग को इस कड़ी में नया नाम माना जा रहा है। मूल रूप से मेरठ के परीक्षितगढ़ कस्बे के रहने वाले प्रियम के निवास पर परिवार मैच का आनंद लेगा। पिता नरेश गर्ग ने कहा कि उन्हें अपने बेटे प्रियम और पूरी टीम से बहुत उम्मीद है। भारतीय टीम विश्वकप जीतकर लौटेगी।

यह भी पढ़ेंः Good News: अब यात्रियों को नहीं होगी परेशानी, शुरू हो रही हैं बंद की गईं ये ट्रेनें

यूपीसीए के सचिव डा. युद्धवीर सिंह ने विश्वकप में भारतीय टीम को फाइनल मुकाबले को भी सामान्य मुकाबले की तरह खेलने की बात कही है। उन्होंने कहा कि बड़े मुकाबले को भी सामान्य लेने के कारण प्रेशर कम रहेगा। प्रियम गर्ग और कार्तिक त्याागी के कोच संजय रस्तोगी ने भारतीय टीम के खिलाडिय़ों को अपना स्वाभाविक खेल खेलने की सलाह दी है।