26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Umesh Pal Murder Case: अतीक अहमद का बहनोई अखलाक गिरफ्तार, शूटरों को दी थी पनाह

Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल हत्याकांड में STF ने बड़ी कार्रवाई की है। STF ने माफिया अतीक के बहनोई को हत्याकांड के बाद शूटरों की मदद करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Sanjana Singh

Apr 02, 2023

Umesh Pal Murder Case

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के बहनोई अखलाक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई STF मेरठ यूनिट और प्रयागराज पुलिस ने किया है। अतीक अहमद के बहनोई पर उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को शरण देने और आर्थिक मदद करने का आरोप है।

प्रयागराज पुलिस ने शनिवार देर रात नौचंदी थाने में आमद दर्ज कराई, जिसके बाद अखलाक की गिरफ्तारी के लिए ढवाई नगर इलाके में दबिश दी गई। पुलिस ने जैसे ही अखलाक को पकड़ने के लिए छापा मारा तभी दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। इस दौरान प्रयागराज पुलिस ने अखलाक को दबोच लिया, जिसके बाद उसे STF मेरठ यूनिट की मदद से गिरफ्तार कर लिया।

अखलाक ने उमेश पाल हत्याकांड के शूटरों को दी थी पनाह
प्रयागराज पुलिस अखलाक को अपने साथ ले गई है। अतीक अहमद का बहनोई अखलाक मेरठ के सूरजकुंड इलाके में रहता है। प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या करने के बाद माफिया अतीक का बेटा असद, शूटर मुस्लिम गुड्डू और साबिर मेरठ आए थे। बताया जा रहा है कि वे लोग अखलाक के घर पर ही रुके थे।

यह भी पढ़ें: बांदा की नई DM बनीं दुर्गा, जैसा नाम वैसा काम, इनकी पोस्टिंग से ही कभी कांपते थे माफिया

हालांकि, उमेश पाल हत्याकांड के बाद इस सिलसिले में कई बार अखलाक से पूछताछ करके उसे छोड़ दिया गया था। इस बार पुलिस ने उसे सबूत के साथ गिरफ्तार किया है।

उमेश पाल अपहरण में अतीक को मिली उम्रकैद की सजा
बता दें कि उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई है। वहीं, अतीक के भाई अशरफ अहमद को बरी किया गया है। अब भी सबकी नजर उमेश पाल मर्डर केस पर है।