27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

धूप सेक रहे नमक व्यवसायी के सिर से अचानक बहने लगा खून, सीटी स्कैन में मिली गोली

Highlights- मेरठ स्थित केसर गंज अनाज मंडी की घटना- पास खड़े अन्य लोगों को भी नहीं पता कि गोली किसने व कहां से चलाई- अस्पताल में नाजुक बनी हुई है व्यापारी की हालत

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Jan 11, 2020

shot.jpg

मेरठ. थाना दिल्ली गेट क्षेत्र के केसर गंज मंडी में एक नमक व्यापारी के सिर गोली मारने का मामला सामने आया है। गोली कहां से आई और किसने चलाई यह घटना पहेली बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह नमक कारोबारी के साथ धूप में खड़े थे। इतने में नमक व्यवसायी के सिर से खून निकलने लगा। खून निकलता देख सभी लोग हैरान हो गए। इसके बाद आसपास के लोग उनको अस्पताल ले गए। अस्पताल में जब चिकित्सकों ने सिर का सिटी स्कैन किया तो उसमें गोली धंसी हुई नजर आई। चिकित्सकों ने इसकी जानकारी व्यापारी के परिजनों को दी है।

यह भी पढ़ें- VIDEO: युवक की बेरहमी से पीट—पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

दरअसल, रितेश कुमार बंसल नमक के बड़े कारोबारी हैं। उनकी केसरगंज मंडी में दुकान है। वह शुक्रवार को अपनी दुकान के बाहर धूप में अन्य व्यापारियों के साथ खड़े हुए थे। इस दौरान पड़ोसी नीरज भी उनके साथ में थे। नीरज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि वह भी रितेश के साथ बाहर धूप में खड़े थे। इतने में पट की आवाज हुई और रितेश के सिर से खून बहना शुरू हो गया। उनके सिर से खून बहता देख सभी लोगों ने सोचा कि उनको ब्रेन हेमरेज हो गया है। वे अन्य व्यापारियों की सहायता से रितेश को लेकर पास में ही स्थित एक नर्सिग होम में लेकर गए। जहां सीटी स्कैन करवाने पर ज्ञात हुआ कि उनके सिर में गोली लगी है।

नीरज ने बताया कि गोली कहां से आई और किसने चलाई यह किसी को नहीं पता चल सका। उन लोगों ने आसपास भी किसी को नहीं देखा। अस्पताल में व्यापारी की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसएसपी अजय साहनी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया है। उन्होंने कहा कि व्यापारी को गोली मारने की घटना हुई है। मामले की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें- Video: जुमे की नमाज के बाद हिंसा करने वाले 24 उपद्रवियों का पोस्टर जारी