scriptUP Board Exam 2019 बारहवीं की Date Sheet और Time Table यहां देखें | up board 12th exam datesheet 2019 released latest news of up board | Patrika News
मेरठ

UP Board Exam 2019 बारहवीं की Date Sheet और Time Table यहां देखें

UP Board Exam 2019 के लिए Date Sheet और Time Table जारी कर दिए गए हैं। इस बार होली से पहले खत्म हो जाएंगी परीक्षाएं। छात्रों के पास बचे हैं अब पांच महीने।

मेरठSep 19, 2018 / 04:43 pm

Ashutosh Pathak

Exam

board exam 2018-19 of 10th 12th class

मेरठ। UP Board Exam 2019 के लिए उपमुख्यमंत्री दिनेश चंद शर्मा ने सोमवार को परीक्षा की तारीखों का ऐलान कर दिया। जिसमें हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा 7 फरवरी से 2 मार्च तक चलेंगी। इन परीक्षाओं की समय सारीणि बनाते समय कुंभ के साथ ही सार्वजनिक अवकाश का विशेष महत्व रखा गया है। सबसे खास बात ये है कि इस बार होली के देर से पड़ने और परीक्षा पहले होने से छात्रों की परीक्षा के बीच में होली नहीं पड़ेगी और परीक्षा समाप्त होने के साथ ही इत्मीनान से होली के रंग खेल सकेंगे। इसके साथ ही इस बार प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी पहले ही करा ली जाएंगी।
ये भी पढ़ें: Diesel Price in Noida : जानिए आज का डीजल रेट क्या है नोएडा में…

time table
time table
इस बार बोर्ड परीक्षा में कुल 10वीं औ 12वीं के लगभग 57.87 लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं, जिसमें से 10वी के 3,203,041 और 12वीं के 2,584,957 अभियार्थियों के परीक्षा में शामिल होने की संभावना हैं। 12वीं की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च को समाप्त होंगी। 12वीं की कुछ परीक्षाएं सुबह की पाली में यानी 7:30 बजे के स्थान पर 8 बजे से 11:15 तक होगा तो ज्यादातर परीक्षाएं शाम की पाली में 2 बजे से 5 बजकर 15 मिनट तक चलेंगी। इसके साथ ही इस बार नवीन इंटरमीडिएट पाठ्क्रम के तहत 39 विषय में परीक्षाएं एक एक प्रश्न पत्र में संपादित कराई जाएंगी।
ये भी पढ़ें: UP Board Exam 2019: 7 फरवरी से शुरू होंगी 10वीं व 12वीं की परीक्षा, जानिए क्‍या है टाइम टेबल

वैसे तो अब हर साल दसवीं और बारहवीं की परीक्षाएं फरवरी से शुरू हो जाती हैं लेकिन पहली बार 7 फरवरी से ही शुरू कर दी गई है। बच्चों के पास अब पांच महीने का समय बचा है। जिसमें उन्हें अपनी तैयारी करनी है। पांच महीने का समय में छात्र घबराए नहीं और फोकस होकर तैयारी करें।

Home / Meerut / UP Board Exam 2019 बारहवीं की Date Sheet और Time Table यहां देखें

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो