
UP Board Result 2022 : खत्म होगा 10 लाख छात्रों का इंतजार, अगले सप्ताह इस दिन जारी होगा यूपी बोर्ड रिजल्ट
UP Board 10th, 12th Result 2022 यूपी बोर्ड के पश्चिमी यूपी के 10 लाख से अधिक छात्र-छात्राओं का इंतजार आगामी सप्ताह समाप्त होगा। यूपी बोर्ड के अधिकारियों की माने तो अगले सप्ताह 15 जून तक हाईस्कूल और इंटर की बोर्ड परीक्षा का परिणाम घोषित होने की उम्मीद है। यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा के रिजल्ट से जुड़ी घोषणा उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in पर की जाएगी। बता दें कि पिछले दो साल से बोर्ड परीक्षा कोरोना संक्रमण के चलते पूरी तरह से नहीं हेा पाई थी। लेकिन इस बार कोरोना संक्रमण थमा तो बोर्ड परीक्षा भी पूरी तैयारी के साथ आफलाइन संचालित की गई। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा मेरठ क्षेत्रीय रीजन कार्यालय द्वारा 24 मार्च से 20 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं। माध्यमिक शिक्षा परिषद उत्तर प्रदेश (यूपी बोर्ड) की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षा में मेरठ क्षेत्र के 10,32,972 परीक्षार्थी पंजीकृत थे।
इनमें से हाईस्कूल के 558,660 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। वहीं इंटरमीडिएट के 474,312 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय के अंतर्गत आगरा, अलीगढ़, मेरठ और सहारनपुर मंडल के 17 जिले आते हैं। इन सभी 17 जिलों के अभ्यार्थी बोर्ड परीक्षा में सम्मलित हुए थे। अब परीक्षार्थियों को परीक्षा परिणाम का बेसब्री से इंतजार है।
यह है जिलेवार परीक्षार्थियों की संख्या
जिला 10वीं 12वीं
मेरठ 40,582 38,460
बागपत 15,239 14,868
गाजियाबाद 25,697 22,818
गौतमबुद्धनगर 20,511 17,009
हापुड़ 14,208 13,156
बुलंदशहर 45,325 38,229
सहारनपुर 35,130 32,595
शामली 13,020 12,214
मुजफ्फरनगर 29,499 27,335
आगरा 65,370 52,395
फिरोजाबाद 42,048 35,069
मैनपुरी 32,771 26,873
एटा 30,650 24,749
मथुरा 42,944 33,709
अलीगढ़ 59,391 48,142
हाथरस 25,206 20,174
कासगंज 21,069 16,517
मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड कार्यालय के क्षेत्रीय सचिव राणा सहस्त्राशु सुम ने बताया कि रिजल्ट की सभी तैयारिया पूरी कर ली गई है। अब इसकी घोषणा के लिए शासन स्तर से इंतजार किया जा रहा है। यूपी बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा यूपी बोर्ड मुख्यालय प्रयागराज से की जाएगी।
Published on:
10 Jun 2022 11:04 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
