
board exam 2018-19 of 10th 12th class
मेरठ। अगर सब कुछ सही रहा और तैयारियां धरातल पर उतर आईं तो UP Board के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा किUP Board Exam 2019 सर्दी यानी फरवरी में समाप्त हो जाएंगे। इस बार परीक्षा सत्र (UP Board Exam 2019) भी कम दिन का रखा जाएगा। बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर तैयारियां अपने अंतिम चरण में हैं। इसके लिए युद्धस्तर पर कार्य चल रहा है। अगर ऐसा हुआ तो यह पहली बार होगा कि यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटर की परीक्षाएं (UP Board Exam Date 2019 Class 10 and 12) जिस माह में शुरू होंगी, उसी माह में खत्म हो जाएंगी। हम बात कर रहे हैं यूपी बोर्ड 2019 की हाईस्कूल और इंटर की परीक्षा की। UP Board Class 10 and 12 की परीक्षा 7 फरवरी से शुरू होंगी। इनको 16 दिन में खत्म कराने की योजना है मतलब 23 या 24 फरवरी तक हो जाएंगी। उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने यह निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।
दो महीने में पूरी होती थी परीक्षा प्रक्रिया
इससे पहले UP Board की हाईस्कूल परीक्षा 15 दिन और इंटर परीक्षा प्रक्रिया 25 कार्य दिवस में पूरी होती थी। परीक्षाएं जिस महीने शुरू होती थी, उसके अगले महीने पूरी होती थी। होली आदि त्योहार पड़ने के कारण परीक्षा कार्यक्रम और लंबा खिंच जाता था।
सभी विषयों का होगा एक प्रश्नपत्र
2019 की 10 व 12 की परीक्षाएं इस इस बाद दूसरे पैटर्न पर हो रही हैं। इस बार दोनों परीक्षाओं के सभी 40 विषयों का एक ही प्रश्नपत्र होगा। इससे परीक्षा का समय 25 दिन से घटकर 15 या 16 कार्य दिवस में सिमट रहा है। बताते चलें कि UP Board ने इसी वर्ष से NCERT के तर्ज पर पाठ्यक्रम में बदलाव किया है।
कुंभ का रखा जा रहा ध्यान
UP Board Exam के समय ही पड़ने वाले कुंभ के प्रमुख स्नानों का भी ध्यान रखा जा रहा है। सूत्रों की मानें तो दो स्नान परीक्षा के दौरान पड़ रहे हैं। ऐसे में उस स्नान के एक दिन पहले से लेकर एक दिन बाद तक परीक्षा कराना संभव नहीं होगा। क्षेत्रीय बोर्ड अधिकारी राणा सहस्त्राशु सुमन ने बताया कि परीक्षा की तैयारी जोरों पर है। इसकी लेकर आगामी तीन दिन तक लखनऊ और इलाहाबाद में बैठक होने वाली है, जिसमें तैयारी को अंतिम रूप दिया जाएगा।
Updated on:
19 Nov 2018 09:04 am
Published on:
11 Sept 2018 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
