15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result: अगले सप्ताह आएगा 10वीं का बोर्ड रिजल्ट, ऐसे कर सकते हैं चेक

लिंक का उपयोग कर छात्र देख सकेंगे अपना परीक्षा परिणाम। अगले सप्ताह आएगा यूपी बोर्ड का 10 वीं का परीक्षा परिणाम।वेबसाइट पर रोल नंबर डाउनलोड कर देख सकेंगे रिजल्ट।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jul 17, 2021

up-board-10th-result-2021.jpg

मेरठ। यूपी बोर्ड 10 वीं के नतीजे (up board 10th result 2021) का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। अगले सप्ताह पहले 10 वीं (10th board result) का रिजल्ट आएगा उसके बाद 12 के परीक्षा परिणाम (12th result) आएंगे। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (up board) ने रोल नंबर डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक एक्टिव कर दिया है, जिसका उपयोग करके छात्र अपना रिजल्ट देख सकते हैं। रोल नंबर को लेकर परेशान विद्यार्थियों को इस लिंक के माध्यम से कक्षा 10 और 12 के लिए रिजल्ट जानने में मदद मिलेगी। यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम अगले सप्ताह घोषित किए जा सकते हैं। बोर्ड पहले ही स्पष्ट कर चुका है कि इस साल रिजल्ट के लिए कोई मेरिट लिस्ट जारी नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें: Jewar Airport के लिए एमओयू पर हस्ताक्षर, सीएम योगी बोले- यूपी के लिए साबित होगा मील का पत्थर

बोर्ड की वेबसाइट से रोल नंबर डाउनलोड कर रिजल्ट देख सकेंगे विद्यार्थी

विद्यार्थियों को रोल नंबर या फिर हाईस्कूल का रिजल्ट देखने के लिए जो प्रक्रिया अपनी पड़ेगी उसके तहत 10वीं के छात्र-छात्राएं बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाने के बाद होम पेज पर ही दिए गए महत्वपूर्ण सूचना एवं डाउनलोड सेक्शन में जाकर 10 जुलाई 2021 तारीख के साथ दिए गए लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद नए पेज पर मांगे गए विवरण पंजीकरण संख्या अथवा अन्य सूचनाएं भरकर क्लिक करें। इसके बाद विद्यार्थी स्क्रीन पर अपना रोल नंबर देख पाएंगे।

मेरठ क्षेत्रीय बोर्ड सचिव राणा सहस्त्राशु सुमन ने बताया कि यूपी बोर्ड ने कोरोना की दूसरी लहर के चहते पहले परीक्षाएं स्थगित और फिर बाद में रद कर दी थी। हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षाओं के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन पद्धति की घोषणा की गई। इनमें से हाईस्कूल का रिजल्ट ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया के अनुसार विद्यार्थियों के नतीजे उनके 9वीं कक्षा की परीक्षाओं और 10वीं कक्षा की प्री-बोर्ड के अंकों के आधार पर तैयार किए जाने की घोषणा की गई थी। जिसके लिए स्कूलों से नंबर मांगें गऐ थे। बोर्ड के निर्देश पर स्कूलों ने मांगें गए नंबर बोर्ड द्वारा खोले गए पोर्टल पर निर्धारित तिथि के अंदर अपलोड किए।

यह भी पढ़ें: यूपी में अब एक ही रंग के होंगे मुख्य मार्गों के भवन, मकान मालिकों को खुद ही कराना होगा बाहरी हिस्से में पेंट

ऐसे चेक कर सकेंगे यूपी बोर्ड दसवीं का रिजल्ट 2021

-सबसे पहले यूपी बोर्ड की वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाएं।

-यहां पर आपको 10वीं के रिजल्ट का लिंक मिलेगा।

-क्लिक करने के बाद आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।

-इसके बाद आपका यूपी बोर्ड 2021 रिजल्ट खुल जाएगा।

-जिसे आप डाउनलोड कर सकते हैं और प्रिंट ले सकते हैं।

-यूपी बोर्ड रिजल्ट जारी होने के बाद ही आप देख सकेंगे।