
योगी की फोटो लगी टीशर्ट के साथ तिरंगे की इतनी डिमांड बढ़ी कि कांवड़ियों के लिए कम पड़ गया सामान
मेरठ। पिछली बार की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रा में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का जलवा कायम है। कांवड़ियों की पसंद को देखते हुए बाजार में योगी की फोटो प्रिंट टी शर्ट उतारी गई हैं। इस टीशर्ट की डिमांड इस कदर है कि दुकानदारों को दोबारा ऑर्डर देकर टी शर्ट मंगानी पड़ रही है। कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है। हरिद्वार से गंगाजल लेकर कांवड़ियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है। बड़ी संख्या में स्थानीय कांवड़िएं गंगाजल भरकर कांवड़ लाने के लिए हरिद्वार की ओर रवाना भी हो रहे हैं। ऐसे में बाजार में कांवड़ियों की जरुरत के सामान खूब बिक रहा है। इस बार जो टी शर्ट मार्केट में आई है, उस पर सीएम आदित्यनाथ की फोटो प्रिंट है। यह कांवड़ियों को खूब पसंद आ रही है। टी शर्ट पर आस्था और भक्ति के साथ देशभक्ति का रंग भी दिखाई दे रहा है। ऐसी भी टी शर्ट मार्केट में मौजूद हैं, जिन पर भोले बाबा और श्री राम के अलावा तिरंगा झंड़ा भी प्रिंट है। कावंड़ियों की ड्रेस बेचने वाले शाहरूख और सुदेशपाल का कहना है कि इस बार कांवड़ियों की संख्या ज्यादा हैं, इसलिए बिक्री भी अच्छी हो रही है।
कांवड़ यात्रा का सामान आैर दाम
केसरिया रंग की प्रिंटेड टी शर्ट-80 रुपए से 300 रुपए तक। केसरिया रंग की हॉफ पैंट-100 रुपए से 400 रुपए तक। केसरिया रंग का प्रिंटेड गमछा-80 रुपए से 300 रुपए तक। कांवड़ियों का थैला-50 रुपए से 250 रुपए तक। पैसे, मोबाइल आदि रखने का बैग-100 रुपए से 400 रुपए तक।
तिरंगा भी डिमांड में
कांवड़ का सामान बेचने वाले राजेश का कहना है कि कांवड़िएं अपनी केसरिया ड्रेस के साथ-साथ तिरंगा झंडा भी खरीदकर ले जा रहे हैं। इस बार तिरंगे को लेकर ज्यादा कांवडियों में ज्यादा क्रेज दिख रहा है। कांवड़ लेने जा रहे ओमप्रकाश ने बताया कि वह तीन साल से लगातार कांवड़ ला रहा है। इस बार भी तिरंगे के साथ कांवड़ लेकर आएगा।
Updated on:
04 Aug 2018 02:29 pm
Published on:
03 Aug 2018 12:01 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
