2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime : शराब लाने से मना किया तो गर्दन पर मार दिया चाकू

UP Crime : युवक खाना खाने के बाद टहलने निकला था। पार्क में शराब पी रहे लड़कों ने इसे आवाज लगाकर अपने पास बुलाया और शराब की बोतल लाने को कहा। मना करने पर हमला बोल दिया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Shivmani Tyagi

Jul 01, 2025

Crime

प्रतीकात्मक फोटो

UP Crime : यूपी के मेरठ की ये घटना आपको हैरान कर देगी। यहां घूमने निकले एक युवक को पार्क में बैठे लड़कों ने बुलाया और ठेके से शराब की बोतल लाकर देने के लिए कहा। युवक ने मना किया तो इसकी गर्दन पर चाकू से वार कर दिया। घायल हालत में युवक को अस्पताल भर्ती कराया गया है।

खाना खाकर घूमने निकला था युवक ( UP Crime )

घटना मेरठ के मलियानी स्थित मोहल्ला गांवड़ी की है। इसी कालोनी के रहने वाला दीपक शाम के समय खाना-खाने के बाद टहलने के लिए निकला था। घर से कुछ ही दूरी पर आनंद कुंज कालोनी चार से पांच लड़के पार्क में बैठकर शराब पी रहे थे। दीपक का आरोप है कि इन लड़कों ने इशारा करके इसे अपने पास बुलाया और पास के ठेके से शराब की बोतल लाने को कहा। दीपक ने मना किया तो चाकू से इसके कान और गर्दन पर हमला बोल लिया। चाकू के हमले से युवक घायल हो गया। इसे घायल हालत में अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की पड़ताल

अस्पताल के बाद पीड़ित दीपक थाने पहुंचा और पुलिस को लिखित तहरीर देते हुए पूरी घटना बताई। थाना प्रभारी अरुण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर हमलावर आरोपी विशाल, मोहित, विक्रांत, कुन्नु और एक अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पूरी घटना की जांच की जा रही है। जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। यह घटना हैरान कर देने वाली है। अगर आरोप है सही है तो इस घटना से साफ हो गया है कि मेरठ में टहलना भी सुरक्षित नहीं रहा। यह अलग बात है कि पुलिस इस मामले में दूसरे एंगल से भी जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें : UP News : कांवड़ मार्ग पर मुस्लिम चला रहा था पंडित शुद्ध वैष्णो भोजनालय नाम से ढाबा मामला खुला तो एसएसपी ने