27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबरः UP में अब मंत्री, नेता और सरकारी अफसर प्राइवेट अस्पतालों में नहीं करा सकेंगे इलाज !

योगी सरकार ने सरकारी बिल पर प्राइवेट अस्पतालों में इलाज कराने पर लगाई रोक

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Iftekhar Ahmed

Oct 29, 2018

cm yogi

UP में अब मंत्री, नेता और सरकारी अफसर प्रइवेट अस्पतालों में नहीं करा सकेंगे इलाज

मेरठ. उत्तर प्रदेश में मंत्री, सांसद, विधायक, सरकारी अफसर, कर्मचारी और पेंशनभोगी अब सरकारी खर्च पर प्रइवेट अस्पतालों में इलाज नहीं करा सकेंगे। इलाहाबाद हाईकोर्ट के एक फैसले पर अमल करते हुए प्रदेश की योगी आदित्याथ की सरकार ने ऐसे किसी भी इलाज के बिल के भुगतान पर रोक लगा दी है। दरअसल, इलाहाबाद हाईकोर्ट अपने फैसले में स्पष्ट कहा था कि निजी अस्पतालों के उन्हीं चिकित्सा सुविधाओं का खर्च सरकार उठाएगी, जो सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध नहीं है। यानी अब साधारण इलाज के लिए उत्तर प्रदेश में मंत्री, सांसद, विधायक, सरकारी अफसर, कर्मचारी और पेंशनभोगी को अब सरकारी अस्पताल का रुख करना होगा।

9 मार्च 2018 के अपने फैसले में कहा था कि अब कोई भी चिकित्सकों पर रौब गालिब कर नेता या अधिकारी अस्पतालों में विशेष सुविधा नहीं प्राप्त कर सकेगा। वे भी अन्य मरीजों की भांति लाइन में लगकर ही इलाज करा सकेंगे। कुल मिलाकर हाईकोर्ट ने सरकारी अस्पतालों में वीआइपी व्यवस्था को खत्म कर दिया है। अब वीआईपी हो या आम सभी को सरकारी अस्पताल में लाइन लगाकर ही पर्चा बनवाना पड़ेगा। इस संबंध में उच्च न्यायालय के फैसले का हवाला देते हुए उत्तर प्रदेश शासन की सचिव वी. हिकाली झिमोमी ने इस संबंध में 25 अक्टूबर 2018 को आदेश जारी कर दिया। आदेश संख्या 3387 में इलाहाबाद हाईकोर्ट द्वारा जनहित याचिका 14588/2009 के फैसले का हवाला दिया गया है। इस बारे में मेरठ सीएमओ डॉ. राजकुमार ने कहा कि आदेश की कॉपी मिल गई है। इसका अनुपालन किया जाएगा।

यह भी पढ़ेंः जम्मू-काश्मीर के राज्यपाल ने पाक पीएम इमरान खान को लेकर दिया चौंकाने वाला बयान

नहीं मिलेगी निजी चिकित्सालय में इलाज की सुविधा
इसी के साथ ही जारी निर्देश में कहा गया है कि अब सरकारी कर्मचारियों को सरकारी अस्पताल में ही इलाज कराना होगा। उन्हें प्राइवेट अस्पताल में इलाज के बाद बिलों के भुगतान की कोई सुविधा नहीं प्रदान की जाएगी। जारी निर्देश सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारी एवं सीएमओ को भेज दिया गया है। स्नेहलता सिंह बनाम राज्य की एक जनहित याचिका के आधार पर हाईकोर्ट के निर्णय पर ही सरकार ने ये निर्देश जारी किया है। कोर्ट ने कहा है कि सरकार से वेतन लेने वाला कोई भी कर्मचारी, अधिकारी, विधायक और मंत्री सरकारी अस्पतालों में अपना रुतबा नहीं दिखा सकेगा। इन लोगों को भी वे सभी औपचारिकताएं पूरी करनी होंगी, जो अन्य मरीजों और उनके परिजनों को करनी होती है।