scriptUP minister Dinesh Khatik accused of misuse of position and influence | मंत्री दिनेश खटीक पर पद और रसूख के दुरुपयोग का आरोप, जलशक्ति विभाग में पत्नी के भाई और बहनोई को दिलाया ठेका | Patrika News

मंत्री दिनेश खटीक पर पद और रसूख के दुरुपयोग का आरोप, जलशक्ति विभाग में पत्नी के भाई और बहनोई को दिलाया ठेका

locationमेरठPublished: Sep 20, 2023 02:58:54 pm

Submitted by:

Kamta Tripathi

Meerut News: योगी सरकार में राज्यमंत्री दिनेश खटीक पर पद और रसूख के दुरूपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। ये आरोप आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने लगाए हैं।

meerut news
आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर पार्टी पदाधिकारियों के साथ।
Meerut News: मेरठ सर्किट हाउस में आज आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने एक प्रेस वार्ता में प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री दिनेश खटीक पर अपने पद और रसूख के दुरुपयोग और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मंत्री दिनेश खटीक के संबंध में यह शिकायत प्राप्त हुई है कि मेरठ में नौ कॉलोनी में उनकी प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहभागिता है।
ये अवैध कॉलोनी किला रोड आकाशवाणी के बराबर, मवाना रोड पर एफआईटी कॉलेज के पास, कृष्ण लोक कॉलोनी के बराबर, अयोध्या कुंज कॉलोनी के बराबर, मवाना रोड से गुर्जर चौक वाले रास्ते पर, अमहेड़ा बिजली घर से आगे, अमहेडा बंबा सिवाया रास्ते पर, ट्रांसलम स्कूल परिसर तथा जेपी रेजिडेंस के अंदर आम के बाग में बताएं गए हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.