मेरठ

यूपी के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक को पड़ा दिल का दौरा, आईसीयू में भर्ती, राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में चिंता

Meerut News: उत्तर प्रदेश के जलशक्ति राज्यमंत्री और हस्तिनापुर विधायक दिनेश खटीक को रविवार रात दिल का दौरा पड़ा। उन्हें मेरठ के आनंद अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां एंजियोग्राफी में हार्ट ब्लॉकेज की पुष्टि हुई।

2 min read
Jul 14, 2025
यूपी के जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक को पड़ा दिल का दौरा | Image Source - Social Media

Dinesh Khatik suffered heart attack in Meerut: उत्तर प्रदेश सरकार में जलशक्ति राज्यमंत्री और हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक दिनेश खटीक की तबीयत रविवार देर रात अचानक बिगड़ गई। सीने में तेज दर्द और बेचैनी की शिकायत के बाद उन्हें तत्काल मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों की टीम ने तुरंत इलाज शुरू किया।

जांच में हार्ट अटैक की पुष्टि होने के बाद डॉक्टरों ने उनकी एंजियोग्राफी की, जिसमें हृदय की नली में ब्लॉकेज पाया गया। इसके बाद चिकित्सकों ने बिना देर किए इंटरवेंशन प्रोसेस (एंजियोप्लास्टी/स्टंटिंग) के ज़रिए ब्लॉकेज को हटाने की प्रक्रिया को अंजाम दिया।

ये भी पढ़ें

PCS ज्योति मौर्या और पति आलोक फिर आमने-सामने, गुजारा भत्ता को लेकर हाईकोर्ट पहुंचे आलोक, बोले- पत्नी अफसर हैं खर्चा उठाएं

आईसीयू में भर्ती, हालत स्थिर

इलाज कर रहे वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ. ममतेज गुप्ता ने जानकारी दी कि मंत्री दिनेश खटीक की स्थिति फिलहाल स्थिर है और उन्हें आईसीयू में डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अस्पताल प्रशासन की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में कहा गया है कि मंत्री की स्थिति चिंताजनक नहीं है और उन्हें कुछ दिनों तक चिकित्सा निगरानी में रखा जाएगा।

अगर सबकुछ सामान्य रहा तो जल्द ही उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है।

राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में चिंता की लहर

जैसे ही मंत्री के दिल का दौरा पड़ने की खबर फैली, राजनीतिक गलियारों से लेकर आम जनता में चिंता की लहर दौड़ गई। प्रदेश के कई मंत्री, विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता अस्पताल पहुंचकर मंत्री के स्वास्थ्य का हालचाल ले रहे हैं।

वहीं, हस्तिनापुर और आसपास के क्षेत्र के लोग भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचकर स्वस्थ होने की दुआएं कर रहे हैं। समर्थकों में मंत्री की सेहत को लेकर चिंता साफ झलक रही है।

पूर्व में भी स्वास्थ्य को लेकर रहे हैं चर्चा में

गौरतलब है कि दिनेश खटीक पूर्व में भी अपने स्वास्थ्य को लेकर चर्चा में रहे हैं। सार्वजनिक कार्यक्रमों के दौरान उन्होंने कभी-कभी थकावट और कमजोरी की शिकायत की थी, हालांकि यह पहली बार है जब उन्हें गंभीर हृदय संबंधी परेशानी का सामना करना पड़ा है।

डॉक्टरों की सलाह

डॉक्टरों की सलाह के अनुसार अब मंत्री को पूर्ण आराम और नियमित मॉनिटरिंग की आवश्यकता होगी। उन्हें आगामी कुछ हफ्तों तक राजनीतिक और सार्वजनिक गतिविधियों से दूर रहना पड़ सकता है।

ये भी पढ़ें

अंडरपास में भरा रहता है पानी, अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान

Also Read
View All

अगली खबर