23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP PCS-J Result: आर्थिक तंगी में बिका घर, PCS-J की परीक्षा पास कर बेटी बनी जज

UP PCS-J Result: कोरोना काल में घर बिक जाने के बाद भी अदिति गर्ग ने अपना हौसला नहीं छोड़ा। वह फिर भी अपने सपने को पूरा करने के लिए मेहनत करती रही। अब PCS-J एग्जाम में सफलता हासिल कर माता-पिता का नाम रोशन किया है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Sanjana Singh

Sep 03, 2023

up pcs j result

UP PCS-J Result: कहते हैं कि कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती। इस बात को मेरठ की अदिति गर्ग ने सबके सामने साबित कर दिखाया है। इन्होंने PCS-J एग्जाम में 170 रैंक हासिल कर माता-पिता का नाम रोशन किया है। उनकी यह सफलता बहुत अहम है, क्योंकि उन्होंने अपने जीवन में बहुत उतार-चढ़ाव और कठिनाइयां देखी। इसके बावजूद भी उन्होंने अपने कोशिशों में कभी कोई कमी नहीं की।

कोरोना में बिका घर, पिता को आया हार्ट अटैक
PCS-J एग्जाम में पास करने के बाद अदिति गर्ग ने एक न्यूज वेबसाइट को बताया कि कोरोना काल के समय आर्थिक तंगी की वजह से उनका मकान बिक गया था। इसकी वजह से जहां उनकी मां काफी बीमार रहने लगी। वहीं, पिता को भी दो बार हार्ट अटैक आया। इतनी सारी मुसीबतों के बाद परिवार को उभरने में काफी समय लगा।

अदिति गर्ग ने आगे कहा, “मैं मिसाइलमैन और पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम की विभिन्न पंक्तियों के सहारे ही इस कठिनाइयों के दौर में प्रेरित रही। कभी ना कभी तो यह अंधेरा छटेगा और फिर रोशनी होगी।”

यह भी पढ़ें: 48 घंटे में 18 IAS अफसरों का ट्रांसफर, 15 जिलों के बदले DM

घर में पहली बार कोई बना जज
अदिति के पिता शिव प्रकाश ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उनकी बेटी उनके लिए अनमोल रत्न है। उनकी चार बेटियां और एक बेटा हैं। जिनमें तीन बेटियों की शादी हो गई है और अदिति चौथे नंबर की है। उनके खानदान में कोई इतने बड़े पद तक नहीं पहुंचा, जहां उनकी बेटी पहुंच गई।

सरकारी स्कूल से पूरी की पढाई
अगर अदिति गर्ग की पढ़ाई की बात करें तो उन्होंने राजकीय एडिट कॉलेज शांता स्मारक से अपनी 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने पश्चिम यूपी के प्रसिद्ध मेरठ कॉलेज में LLB में एडमिशन लिया। इसके बाद उन्होंने मेरठ कॉलेज से ही LLM की भी पढ़ाई पूरी की और उसके बाद PCS-J की तैयारी में लग गई।