23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ओवैसी की रैली को लेकर हंगामा, पुलिस ने उखाड़ फेंका टेंट तो थाने पर धरने पर बैठे हैदराबाद के पूर्व मेयर

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में राजनीति गर्म है। जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मेरठ और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव गुरुवार को मुजफ्फरनगर में थे। वहीं अब एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी की शनिवार को सभा की तैयारी चल रही थी, लेकिन अनुमति नहीं मिलने के चलते पुलिस ने रात में सभा स्थल पर पहुंचकर टेंट उखाड़ दिया।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Nov 13, 2021

up-police-removed-asaduddin-owaisi-s-rally-tent-in-meerut.jpg

मेरठ. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन ओवैसी की सभा को लेकर मेरठ में हंगामा हो गया है। सभा स्थल पर रात के समय पहुंची थाना नौचंदी पुलिस ने टेंट उखाड़ फेंका और कार्यक्रम स्थल पर सभी चीजों को तहस-नहस कर दिया। इससे गुस्साए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ हैदराबाद के पूर्व मेयर नौचंदी थाने में धरने पर बैठ गए। आरोप है कि पुलिस अन्य राजनीतिक पार्टियों के दबाव में आकर सभा नहीं होने दे रही है। उधर, नौचंदी पुलिस ने अनुमति नहीं होने पर नौचंदी मैदान से टेंट उखाड़ दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी, एसपी सिटी और सीओ थाने में कैंप किए हुए हैं।

थाना परिसर में धरना

दरअसल, शनिवार को नौचंदी ग्राउंड में असदुद्दीन ओवैसी की सभा का आयोजन होना था। शहर भर में होर्डिंग तक लगा दिए गए थे। देर रात तक भी पुलिस ने सभा की अनुमति नहीं दी। हैदराबाद के पूर्व मेयर मजीद हुसैन को सभा कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। सभा की अनुमति नहीं मिलने पर मजीद नौचंदी थाना परिसर में धरने पर बैठ गए। मजीद का कहना है कि राजनीतिक पार्टियों के दबाव में आकर पुलिस उनकी सभा को अनुमति नहीं दे रही है। पुलिस ने पहले बताया कि नौचंदी मैदान में कोई राजनीतिक सभा नहीं हुई है। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि सभा के लिए एनओसी अनिवार्य है, जो कि नहीं ली गई। निगम की ओर से भी नौचंदी मैदान में सभा की अनुमति नहीं दी गई। कानून-व्यवस्था प्रभावित न हो इसलिए थाना पुलिस ने कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें- UP Assembly Election 2022: आज आजमगढ़ आएंगे अमित शाह, विश्वविद्यालय सहित देंगे करोड़ों का तोहफा

भीड़ रोकना पुलिस का काम

मजीद ने बताया कि कहा जा रहा है कि कोविड के चलते सभा नहीं हो सकती। बाद में बताया कि 100 लोगों की अनुमति मांगी गई, जबकि सभा में भीड़ अधिक आएगी। उस पर पुलिस को बताया गया कि भीड़ को रोकना पुलिस का काम है। हमारी तरफ से सिर्फ सौ लोगों को बुलाया गया है। मजीद ने कहा कि यदि अनुमति नहीं मिली तो थाने में धरने पर बैठे रहेंगे। उन्होंने कहा कि अनुमति भले ही नहीं मिले तो भी ओवैसी मेरठ जरूर आएंगे। लोगों के घर-घर जाकर संपर्क किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- चुनाव प्रचार का पहला ‘Super Saturday’, आमने-सामने अमित-अखिलेश, शुरू हुई घेराबंदी