
इन जिलों में तीन दिन बादल फाड़ बारिश का अलर्ट
UP Weather Alert: पश्चिम यूपी और दिल्ली-NCR आज जोरदार बारिश की संभावना है। वहीं पूर्वी यूपी में बारिश का तीन दिन का अलर्ट जारी किया गया है। IMD से मिली जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के मद्देनजर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस समय बंगाल की खाड़ी से लेकर उड़ीसा के तटीय इलाके तक कम दबाव का क्षेत्र बना रहा है। पश्चिम की ओर से आए एक पश्चिमी विक्षोभ ने इसकी गति को बढ़ा दिया है। जिसके कारण चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बन गया है। इसके चलते यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना आगामी तीन दिन बनी हुई है। आज शुक्रवार को भारतीय मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम यूपी और दिल्ली-एनसीआर में आज 28 जुलाई यानी शुक्रवार से 1 अगस्त तक जोरदार बारिश की संभावना व्यक्त की है। मेरठ,गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, सहारनपुर, हापुड, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, अमरोहा, शामली, बिजनौर आदि जिलों में अगले तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।
उत्तराखंड में 4 दिनों तक भीषण बारिश
पश्चिम यूपी से सटे पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आने वाले 4 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसका असर पश्चिम यूपी के जिलों में पड़ेगा। 30 जुलाई को मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है।
मौसम वैज्ञानी डॉ. एन सुभाष ने बताया कि पश्चिम यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में 28 से लेकर 29 जुलाई तक भारी बारिश होगी। आज शुक्रवार को झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
चक्रवाती परिसंचारण की वजह से बारिश
उन्होंने जानकारी दी कि इस समय बंगाल की खाड़ी से लेकर उड़ीसा के तटीय इलाके तक कम दबाव क्षेत्र बना है। वहीं, पश्चिम की ओर से आए एक पश्चिमी विक्षोभ ने इसकी गति को बढ़ा दिया है। इसकी वजह से चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बन गया है। इसका असर देश के कई राज्यों पर पड़ रहा है। इसलिए अगले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका है।
Published on:
28 Jul 2023 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
