28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Alert: इन जिलों में तीन दिन बादल फाड़ बारिश का अलर्ट, IMD ने दी जानकारी

UP Weather Alert: आईएमडी ने जानकारी दी है कि तीन दिन यूपी के जिलों में बादल फाड़ बारिश होगी। IMD के अनुसार यूपी में मानसून जोरों पर है। पश्चिम यूपी में बारिश की आज भी संभावना है। दिल्ली एनसीआर में बारिश से हालात खराब हैं।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jul 28, 2023

UP Weather Alert:  इन जिलों में तीन दिन बादल फाड़ बारिश का अलर्ट, IMD ने दी जानकारी

इन जिलों में तीन दिन बादल फाड़ बारिश का अलर्ट

UP Weather Alert: पश्चिम यूपी और दिल्ली-NCR आज जोरदार बारिश की संभावना है। वहीं पूर्वी यूपी में बारिश का तीन दिन का अलर्ट जारी किया गया है। IMD से मिली जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के मद्देनजर कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक इस समय बंगाल की खाड़ी से लेकर उड़ीसा के तटीय इलाके तक कम दबाव का क्षेत्र बना रहा है। पश्चिम की ओर से आए एक पश्चिमी विक्षोभ ने इसकी गति को बढ़ा दिया है। जिसके कारण चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बन गया है। इसके चलते यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली एनसीआर सहित देश के कई राज्यों में भारी बारिश की संभावना आगामी तीन दिन बनी हुई है। आज शुक्रवार को भारतीय मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए बारिश के मद्देनजर अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिम यूपी और दिल्ली-एनसीआर में आज 28 जुलाई यानी शुक्रवार से 1 अगस्त तक जोरदार बारिश की संभावना व्यक्त की है। मेरठ,गाजियाबाद, नोएडा, बुलंदशहर, सहारनपुर, हापुड, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, अमरोहा, शामली, बिजनौर आदि जिलों में अगले तीन दिनों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है।

उत्तराखंड में 4 दिनों तक भीषण बारिश
पश्चिम यूपी से सटे पहाड़ी राज्य उत्तराखंड में आने वाले 4 दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसका असर पश्चिम यूपी के जिलों में पड़ेगा। 30 जुलाई को मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका है।
मौसम वैज्ञानी डॉ. एन सुभाष ने बताया कि पश्चिम यूपी, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा में 28 से लेकर 29 जुलाई तक भारी बारिश होगी। आज शुक्रवार को झमाझम बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।


यह भी पढ़ें : Meerut Crime: मेरठ के कंकरखेड़ा में शराब कैंटीन संचालक की चाकू से गोदकर हत्या, सिलिंडर से किए वार

चक्रवाती परिसंचारण की वजह से बारिश
उन्होंने जानकारी दी कि इस समय बंगाल की खाड़ी से लेकर उड़ीसा के तटीय इलाके तक कम दबाव क्षेत्र बना है। वहीं, पश्चिम की ओर से आए एक पश्चिमी विक्षोभ ने इसकी गति को बढ़ा दिया है। इसकी वजह से चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बन गया है। इसका असर देश के कई राज्यों पर पड़ रहा है। इसलिए अगले 24 घंटों में भारी बारिश की आशंका है।