17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather News Update : इस साल लंबे समय तक पड़ेगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, मौसम वैज्ञानिकों ने बताई ये वजह

up weather : इस साल सर्दी को लेकर मौसम विभाग काफी बड़े दावे कर रहा है। मानसून की देर से विदाई के बाद शुरू हुई सर्दी के बारे में अनुमान है कि इस बार कड़ाके की सर्दी पड़ेगी। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष की मानें तो 20 नवंबर के बाद लोगों को कड़ाके की सर्दी (Severe Cold) झेलने के लिए तैयार रहना चाहिए। इस बार सर्दी का मौसम देर तक रहने की भी संभावना है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

lokesh verma

Nov 07, 2021

meerut.jpg

मेरठ. हाईवे और एक्सप्रेस वे समेत पूरे दिल्ली एनसीआर को धुंध ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही ग्रामीण इलाकों में बाहरी क्षेत्र में पाला और कोहरा पड़ने की शुरुआत हो चुकी है। दिवाली के बाद एकाएक तापमान में भी कमी आने लगी है। मौसम विभाग ने अब 20 नवंबर के बाद कड़ाके की ठंड शुरू होने की संभावना जताई है।

कृषि अनुसंधान संस्थान के मौसम वैज्ञानिक डाॅ. एन सुभाष ने बताया कि उत्तरी पश्चिमी की ओर से आ रही ठंडी हवाएं तापमान को प्रभावित करेंगी और इसके गिरने से कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू होगी। उन्होंने बताया कि 20 नवंबर के बाद दिल्ली एनसीआर और पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मौसम में तेजी से बदलेगा। जिसका असर लोगों की दिनचर्या को प्रभावित करेगा। उन्होंने बताया कि इस बार मेरठ में भी बहुत अधिक कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है।

यह भी पढ़ें- यूपी में बिगड़ी हवा की सेहत, कई शहरों में खतरनाक लेवल पर पहुंचा एक्यूआई, नोएडा-गाजियाबाद सबसे प्रदूषित

बार-बार बदला मौसम का रुख

बता दें कि इस बार मौसम बार-बार रुख बदल रहा है। गत अक्टूबर में ही मानसून की विदाई के दौरान कई दिनों तक तेज बारिश हुई थी। 17 से 19 अक्टूबर तक मेरठ ही नहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश और दिल्ली में जोरदार बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो इस बार दीपावली पर मौसम एकदम साफ रहा और लोगों ने जमकर पर्व का आनंद भी लिया।

लानीना कंडीशन के कारण पड़ती है कड़ाके की सर्दी

डॉ. एन सुभाष ने बताया कि अब दीपावली बीतने के बाद धीरे-धीरे ठंड भी बढ़नी शुरू हो चुकी है। 20 नवंबर के आसपास कड़ाके की ठंड पड़नी शुरू हो जाएगी। इस बार मौसम में लानीना कंडीशन बनी हुई है, जिस साल भी लानीना कंडीशन होती हैं, उस साल कड़ाके की ठंड पड़ती है। इसलिए इस साल कड़ाके की सर्दी पड़ने की संभावना बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- बदलते मौसम के साथ बिगड़ी आबोहवा, सांस के रोगियों के लिए तकलीफदेह, रखें इन बातों का ध्यान


बड़ी खबरें

View All

मेरठ

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग