Meerut Video News: चौधरी चरण सिंह विवि के प्रेक्षागृह में महापौर और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह में जमकर मारपीट हुई। इस दौरान मंच पर बैठे अधिकारी और भाजपा के जिम्मेदार मौन बने रहे। इधर मंच से नीचे भाजपा कार्यकर्ता एआईएमआईएम के पार्षदों पर लात घूंसे बरसाते रहे। बताया जाता है कि इस मारपीट में एआईएमआईएम के पांच पार्षदों के सिर में चोटें आई हैं। शपथ ग्रहण समारोह में हंगामा बढ़ता देख डीएम, एसपी सिटी और सीओ सिविल लाइन मौके पर पहुंचे और एआईएमआईएम के पार्षदों को बाहर ले गए। एआईएमआईएम के पार्षद थाना मेडिकल पहुंचे जहां पर उन्होंने मारपीट करने वाले भाजपा पार्षदों और कार्यकर्ताओं के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर तहरीर दी है।