7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी सरकार की तरफ से महिलाओं को दी गई 7.68 करोड़ रुपये की छूट

खास बातें- महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का दिया था तोहफा रक्षाबंधन पर 12.03 लाख महिलाओं ने उठाया इसका फायदा पिछले साल 11.69 लाख महिलाओं ने किया था रोडवेज बसों में फ्री सफर

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

sharad asthana

Aug 20, 2019

मेरठ। उत्‍तर प्रदेश सरकार ने रक्षाबंधन पर महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर का तोहफा दिया था। 15 अगस्‍त को रक्षाबंधन पर 12.03 लाख महिलाओं ने इसका भरपूर फायदा उठाया। उन्‍होंने गुरुवार को परिवहन निगम की बसों में मुफ्त सफर किया। परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक के अनुसार, पिछले साल के मुकाबले इस बार 34 हजार ज्यादा महिलाओं ने इस सेवा का लाभ उठाया।

मेरठ की महिलाएं रहीं सबसे आगे

परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक डॉ. राजशेखरका कहना है क‍ि इस साल रक्षाबंधन पर 12.03 लाख महिलाओं ने रोडवेज बसों में फ्री सफर किया। जबक‍ि पिछले साल 2018 में रक्षाबंधन पर 11.69 लाख महिलाओं ने इस फ्री सेवा का लाभ उठाया था। बसों में फ्री सफर करने वाली महिलाओं में सबसे ज्‍यादा संख्‍या मेरठ की रही। रक्षाबंधन पर मेरठ की 1 लाख 25 हजार 440 महिलाओं ने मुफ्त सफर किया। इस मामले में मेरठ प्रदेश में नंबर वन रहा। नोएडा रीजन की कुल 27 हजार महिलाओं ने फ्री में सफर किया। ऐसा करके यह क्षेत्र सबसे नीचे रहा।

यह भी पढ़ें:Noida में 73.76 रुपये हुआ पेट्रोल का रेट, जानिए छह माह में कितने बढ़े Petrol-Diesel के दाम

मुरादाबाद रहा दूसरे नंबर पर

इस मामले में दूसरा नंबर मुरादाबाद रीजन का है। वहां 1 लाख 20 हजार 672 महिलाओं ने मुफ्त सफर का फायदा उठाया। लखनऊ रीजन तीसरे नंबर पर रहा, जहां 93 हजार 589 महिलाओं ने फ्री में सफर किया। चौथे नंबर पर सहारनपुर रीजन रहा, यहां 93,528 महिलाओं ने मुफ्त यात्रा की। प्रबंध निदेशक के अनुसार, मुफ्त यात्रा के लिए 12800 बसें चलाई गईं। महिलाओं को किराये में कुल 7.68 करोड़ रुपये की छूट दी गई है। उन्‍होंने कहा कि पहले से बुकिंग कराने वाली 2412 महिलाओं को 11.77 लाख रुपये किराया भी लौटाया गया।

UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर