19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खुशखबरीः शिक्षकों के लिए खुशखबरी TET का इस दिन होगा एग्जाम, यहां बनाया परीक्षा केंद्र

परीक्षा के सेंटर फाइनल करने के साथ ही शामिल अभियार्थियों की संख्या की जारी

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Nitin Sharma

Nov 14, 2018

news

बड़ी खुशखबरीः शिक्षकों के लिए खुशखबरी टीर्इटी का इस दिन होगा एग्जाम, यहां बनाया परीक्षा केंद्र

बागपत।बीएड आैर बीटीसी कर शिक्षक की सरकारी नौकरी के लिए प्रयास कर रहे अभियार्थियों के लिए बड़ी खबर है।दरअसल यूपी सरकार द्वारा करार्इ जाने वाली uptet टीर्इटी यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख आ गर्इ है।इसके साथ ही प्रशासन ने पूरी तैयारी भी कर ली है।यह परीक्षा 18 नवंबर को होगी।वहीं बागपत में यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए जिला प्रशासन ने तैयारियों को दुरूस्त कर दिया है।जिले में परीक्षा के लिए 13 केंद्र बनाये है। सभी केंद्रों पर मजिस्ट्रेट की तैनाती की गर्इ है।

यह भी पढ़ें-Video: देर रात पटाखों की जगह घर में महिलाआें आैर पुरुषों ने एेसे मनार्इ दिवाली, अब पुलिस ने शुरू की कड़ी कार्रवार्इ

इतने अभियार्थी देंगे परीक्षा, परीक्षा केंद्रो का इन्हें बनाया गया जोनल मजिस्ट्रेट

बागपत एडीएम को जोनल मजिस्ट्रेट बनाकर बडी जिम्मेदारी सौपी गयी है।जबकि तीनों एसडीएम को मजिस्ट्रेट बनाया गया है।यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा में 14 हजार से अधिक अभ्यार्थी परीक्षा देगें।जिसके जिए जिला स्तर पर तैयारीयों को पूरा कर लिया गया है।जिलाधिकारी बागपत ऋषिरेंद्र कुमार ने जनपद में होने वाली टीईटी की परीक्षा को लेकर सभी तैयारियों को पूरा करने के आदेश दिये थे। जो की पूरी हो चुकी है।

इन सेंटरों पर होगी टीर्इटी की परीक्षा

उन्होंने बताया कि जनपद में 13 परीक्षा केंद्र बनाये गये है। इनमें श्री यमुना इंटर काॅलेज, सम्राट पृथ्वीराज डिग्री काॅलेज, डीएवी इंटर काॅलेज टटीरी, श्रीकृष्ण इंटर काॅलेज बालैनी, शौलचंद इंटर काॅलेज अमीनगर सराय, इंटरमीडिएट काॅलेज सरूरपुर, जनता वैदिक इंटर काॅलेज बडौत, श्रीविद्या इंटर काॅलेज छपरौली, वीर स्मारक इंटर काॅलेज, बडौत दिगंबर जैन इंकर काॅलेज बडौत, जैन इंटर कालेज खेकडा, गांधी इंटर काॅलेज खेकडा, एमएम इंटर काॅलेज खेकडा में परीक्षा आयोजित की जायेगी। इनमें नौ परीक्षा केद्र ऐसे है जिनमें द्वितीय पाली की परीक्षा होगी। प्रत्योक केंद्र पर मजिस्ट्रेट तैनात रहेगे, कुल 22 मजिस्ट्रेट प्रथम एंव द्वितीय पाली के लिए केेंद्रों पर तैनात किए है। इसके जोनल मजिस्ट्रेट , सैक्टर मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षको की तैनाती रहेगी। इसके साथ ही 13 परीक्षा केद्रों पर दो पाली में होेने वाली परीक्षा में 14654 अभ्यर्थी परीक्षा देने जा रहे है। जिसमें पहली पाली में 8996 और दुसरी पाली में 5658। प्रथम पाली की परीक्षा 18 नवंबर को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दुसरी पाली ढाई बजे से पांच बजे तक होगी।जिसके लिए जिला प्रशासन ने सभी तैयारियों को पूर्ण कर लिया है। सुरक्षा के लिए पुलिस बल की तभी तैनाती की गयी है।