scriptVideo: देर रात पटाखों की जगह घर में महिलाआें आैर पुरुषों ने एेसे मनार्इ दिवाली, अब पुलिस ने शुरू की कड़ी कार्रवार्इ | police lodged fir against man firing on diwali in noida | Patrika News

Video: देर रात पटाखों की जगह घर में महिलाआें आैर पुरुषों ने एेसे मनार्इ दिवाली, अब पुलिस ने शुरू की कड़ी कार्रवार्इ

locationनोएडाPublished: Nov 13, 2018 06:59:11 pm

Submitted by:

Nitin Sharma

वीडियो में घर के लोग जमकर तोड़ रहे थे ये नियम

news

Video: देर रात पटाखों की जगह घर में महिलाआें आैर पुरुषों ने एेसे मनार्इ दिवाली, अब पुलिस ने शुरू की कड़ी कार्रवार्इ

नोएडा।दिवाली की रात जहां सभी जगहों पर लोग मिठार्इयां बांट कर आैर पटाखें जलाकर त्योहार बना रहे थे।वहीं नोएडा के एक हरौला गांव में से एक एेसा वीडियो वायरल हुआ।जिसमें घर के बड़ों से लेकर बच्चे आैर महिलाएं पटाखें जलाने की जगह दुनाली, रिवल्वर आैर पिस्टल से फायरिंग करती नजर आर्इ।इसका एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ है।वीडियो सामने आने के बाद अब पुलिस अधिकारियों ने इसका संज्ञान लेते हुए कड़ी कार्रवार्इ करने के कदम बढ़ा दिया है।

यह भी पढ़ें

रिटायर्ड आर्इबी अधिकारी को लगी टक्कर, अस्पताल ले जाने के दौरान तोड़ा दम तो शव के साथ की ये गंदी हरकत

पुलिस ने शुरू की कार्रवार्इ वीडियो कुछ एेसे फायरिंग करता दिखा परिवार

वायरल वीडियो में छत पर खाट डालकर हर्ष फायरिंग करना डिस्पोजल आइटम का कारोबार करने वाले कारोबारी मनोज चंद जैन को उस समय भारी जब उसके पड़ोस में रहने वाले किसी शख्स उसका विडियो बना कर वायलर कर दिया।ये विडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने खुद ही सज्ञान में ले कर कार्रवार्इ शुरू कर दी।पुलिस अधिकारियों के आदेश पर हरौला चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर जय किशोर की तहरीर पर मनोज चंद जैन के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धारा 30 के तहत कार्रवार्इ करते हुए हथियारों के लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवार्इ शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि अभी इस मामले की जांच की जा रही है।और विडियो में हर्ष फायरिंग करने वाले जो भी दोषी होंगे।पुलिस उन पर कार्रवार्इ करेगी।

यह भी पढ़ें

सोना-चांदी नहीं बस इस पशु काे लूटने के लिए डकैती डालता है यह गिरोह, जानकर चौंक गर्इ पुलिस

 

गुनाह साबित होने पर इतने दिन के लिए जाना पड़ सकता है जेल

देश में खुशी के विभिन्न अवसरों पर इस तरह की फायरिंग करने का मामला सामने आते रहते है।हालांकि इस दौरान कर्इ लोगों की गोली लगने से मौत भी हो चुकी है।इतना ही नहीं इसको लेकर कोर्ट भी सख्त आदेश दे चुकी है।पुलिस के अनुसार इस मामले में अपराध साबित होने पर छह माह की सजा और 2000 जुर्माना हो सकता है।वहीं हर्ष फायरिंग और अवैध शस्त्रो के प्रदर्शन के रोकथाम के लिए शासन की ओर से सरकुर्लर भी जारी किया गया है।2015 में जारी इस सरर्कुलर डीजी-परिपत्र संख्या 59/2015 में हर्ष फायरिंग की घटनाओं को रोकने और शस्त्रों के प्रदर्शन पर प्रभावी कार्रवार्इ करने के निर्देश दिये गए है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो