
UPTET Result Date : यूपी टीईटी रिजल्ट डेट का ऐलान, 7 अप्रैल को संशोधित उत्तरमाला होगी जारी
UPTET Result 2021 उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन बोर्ड, UPBEB द्वारा शिक्षक पात्रता परीक्षा, यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट अब 25 फरवरी 2022 को जारी किए जाने की संभावना बन रही है। जिसके बाद परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट updeled.gov.in पर जाकर अपना टीईटी का रिजल्ट चेक कर सकेंगे। बता दे कि यूपीटीईटी 2021 की परीक्षा 23 जनवरी 2022 को पूरे प्रदेश भर में बड़े पैमाने पर आयोजित की गई थी।
यूपी टीईटी रिजल्ट 2021 जारी होने के बाद प्रदेश के सरकारी विद्यालयों में कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 वीं तक के शिक्षकों के रिक्त पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इस भर्ती प्रक्रिया में वहीं अभ्यार्थी शामिल हो सकेंगे जो कि यूपी टीईटी 2021 की परीक्षा को पास कर सकेंगे। यूपी टीईटी परीक्षा 2021 में करीब 21 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। यूपी टीईटी परीक्षा 2021 के साथ ही इसकी मेरिट लिस्ट और कट आफ भी वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा।
रिजल्ट में अभ्यार्थी के कुल प्राप्त अंक एवं सभी विषयों के अंक अलग—अलग जारी किए जाएंगे। बता दें कि यूपी टीईटी की परीक्षा एक बार पहले निरस्त हो चुकी थी। जिस दिन यूपीटीईटी की परीक्षा थी उसी दिन परीक्षा शुरू होने से चंद घंटों पहले ही पेपर आउट हो गया था। हालांकि एसटीएफ ने पेपर आउट करने वाले गिरोह के कई सदस्यों को पकड़ा था। ये पेपर मेरठ और गाजियाबाद सहित प्रदेश के अन्य जिलों में आउट किया गया था। उसके बाद सरकार ने परीक्षा की पारदर्शिता के लिए कड़े उपाय किए। जिसके बाद परीक्षा संपन्न हो पाई थी। अब अभ्यर्थियों को परीक्षा परिणाम का इंतजार हो रहा है।
Published on:
18 Feb 2022 10:18 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
