
CCSU Camps News : 'वीसी मैम! प्लीज पास कर दीजिए वरना करियर हो जाएगा खराब'
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . CCSU Campus News : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबंधित कालेजों में बहुत से छात्र परीक्षा में फेल हो गए हैं। परीक्षा में फेल होने का सबसे बड़ा कारण कोरोना है। जिसके चलते कालेजों में ठीक तरह से पढ़ाई नहीं हुई। इसके अलावा विश्वविद्यालय की अपनी भी परीक्षा नीति के चलते अधिकांश छात्र—छात्राएं फेल हो गए।
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबंधित कालेजों के फेल छात्र—छात्राएं आज कुलपति से मिलने के लिए कैंपस पहुंचे। छात्र—छात्राएं जैसे ही कैंपस के भीतर कुलपति के कार्यालय की ओर बढ़ने लगे उनको सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया। छात्र और छात्राओं ने सुरक्षाकर्मियों से कुलपति से मिलने की गुहार लगाई। छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों और विवि के अधिकारियों से कहा कि उन्हें् फेल कर दिया गया है,यह उनके भविष्यो का सवाल है। उनको पास किया जाए।
बता दे कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से विश्वविद्यालय के छात्र बिना परीक्षा दिए पास हो रहे हैं। यानी उनको दूसरे साल में प्रमोट किया जा रहा है। लेकिन जो छात्र प्रथम वर्ष में बिना परीक्षा दिए प्रमोट हुए वो दूसरे साल की परीक्षा में फेल हो गए। इसमें स्नालतक प्रथम वर्ष में प्रमोट होकर स्नाितक दूसरे वर्ष में परीक्षा देने वाले छात्र शामिल हैं। फेल छात्रों ने काफी हंगामा किया और वीसी प्रो0 संगीता शुक्ला से मिलने की जिद करते रहे। लेकिन उनको वीसी से मिलने नहीं दिया गया।
ये है हैरानी की बात
विवि में प्रदर्शन करने वाले अधिकांश ऐसे छात्र हैं जिन्होंने स्नारतक तीसरे वर्ष में प्रवेश ले लिया था। लेकिन जब परीक्षा परिणाम आया तो वे दूसरे वर्ष में फेल हो गए। ऐसे छात्र अब न तो स्नाातक तीसरे वर्ष के छात्र रहे और नहीं दूसरे वर्ष के छात्र। प्रदर्शन कर रहे ये छात्र परीक्षा नियंत्रक से मिले। छात्रों ने कुलपति से मिलने की बात कही और भविष्यव को देखते हुए उनको पास करने की गुहार लगाई। परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को आश्वासन दिया कि फेल हुए छात्रों को एक बार फिर से मौका दिया जाएगा।
Published on:
09 Jan 2022 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
