21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CCSU Campus News : ‘वीसी मैम! प्लीज पास कर दीजिए वरना करियर हो जाएगा खराब’

CCSU Campus News : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबंधित कालेजों के फेल छात्र—छात्राएं कैंपस पहुुंचे। इस दौरान छात्र—छात्राओं ने वीसी संगीता शुक्ला से मिलने की जिद की। लेकिन उनको वीसी से नहीं मिलने दिया। इसके बाद छात्र—छात्राएं कैंपस में ही सड़क पर बैठ गए और वीसी से गुहार लगाने लगे 'मैम भविष्य का सवाल है,कृपया पास कर दीजिए'।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jan 09, 2022

CCSU Camps News : 'वीसी मैम! प्लीज पास कर दीजिए वरना करियर हो जाएगा खराब'

CCSU Camps News : 'वीसी मैम! प्लीज पास कर दीजिए वरना करियर हो जाएगा खराब'

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ . CCSU Campus News : चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबंधित कालेजों में बहुत से छात्र परीक्षा में फेल हो गए हैं। परीक्षा में फेल होने का सबसे बड़ा कारण कोरोना है। जिसके चलते कालेजों में ठीक तरह से पढ़ाई नहीं हुई। इसके अलावा विश्वविद्यालय की अपनी भी परीक्षा नीति के चलते अधिकांश छात्र—छात्राएं फेल हो गए।


चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय और उससे संबंधित कालेजों के फेल छात्र—छात्राएं आज कुलपति से मिलने के लिए कैंपस पहुंचे। छात्र—छात्राएं जैसे ही कैंपस के भीतर कुलपति के कार्यालय की ओर बढ़ने लगे उनको सुरक्षा कर्मियों ने रोक दिया। छात्र और छात्राओं ने सुरक्षाकर्मियों से कुलपति से मिलने की गुहार लगाई। छात्रों ने सुरक्षाकर्मियों और विवि के अधिकारियों से कहा कि उन्हें् फेल कर दिया गया है,यह उनके भविष्यो का सवाल है। उनको पास किया जाए।

यह भी पढ़े : Corona Update Meerut : 24 घंटे में मिले 560 संक्रमित चार की हुई मौत,कालेजों में अवकाश घोषित

बता दे कि कोरोना संक्रमण के चलते पिछले दो साल से विश्वविद्यालय के छात्र बिना परीक्षा दिए पास हो रहे हैं। यानी उनको दूसरे साल में प्रमोट किया जा रहा है। लेकिन जो छात्र प्रथम वर्ष में बिना परीक्षा दिए प्रमोट हुए वो दूसरे साल की परीक्षा में फेल हो गए। इसमें स्नालतक प्रथम वर्ष में प्रमोट होकर स्नाितक दूसरे वर्ष में परीक्षा देने वाले छात्र शामिल हैं। फेल छात्रों ने काफी हंगामा किया और वीसी प्रो0 संगीता शुक्ला से मिलने की जिद करते रहे। लेकिन उनको वीसी से मिलने नहीं दिया गया।

यह भी पढ़े : Corona effect : CBSE और ICSE ने बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए जारी किए ये निर्देश


ये है हैरानी की बात
विवि में प्रदर्शन करने वाले अधिकांश ऐसे छात्र हैं जिन्होंने स्नारतक तीसरे वर्ष में प्रवेश ले लिया था। लेकिन जब परीक्षा परिणाम आया तो वे दूसरे वर्ष में फेल हो गए। ऐसे छात्र अब न तो स्नाातक तीसरे वर्ष के छात्र रहे और नहीं दूसरे वर्ष के छात्र। प्रदर्शन कर रहे ये छात्र परीक्षा नियंत्रक से मिले। छात्रों ने कुलपति से मिलने की बात कही और भविष्यव को देखते हुए उनको पास करने की गुहार लगाई। परीक्षा नियंत्रक ने छात्रों को आश्वासन दिया कि फेल हुए छात्रों को एक बार फिर से मौका दिया जाएगा।