2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

G20 summit : Today शाम से दिल्ली में वाहनों की नो एंट्री, बसें और ट्रेनें भी रद्द

G20 summit : दिल्ली में 9 और 10 सितंबर को होने वाले जी20 समिट के चलते चार दिन वाहनों की नो एंट्री रहेगी। आज शाम से चार दिन के लिए दिल्ली में यूपी की ओर से जाने वाले वाहनों को दिल्ली सीमा के बाहर ही रोका जाएगा।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Sep 06, 2023

G20 summit

चार दिन तक दिल्ली में वाहनों की नो एंट्री

G20 summit : दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो चार दिन के लिए अपना फैसला बदल दीजिए। दिल्ली में 18 वें जी20 समिट के चलते शाम 7 बजे से 10 सितंबर तक रूट डायवर्जन लागू किया गया है। दिल्ली में रूट डायवर्जन का प्रभाव यूपी के जाने वाले वाहनों पर भी पड़ेगा। यूपी से जाने वाले वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। पश्चिम यूपी की दिल्ली से लगी सीमा पर ही वाहनों को रोक लिया जाएगा। चार दिन तक किसी प्रकार के वाहनों को दिल्ली में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यदि जरूरी काम से दिल्ली जाने की सोच रहे हैं तो पहले रुट प्लान जरूर चेक कर लें।
जी-20 समिट के लिए यातयात पुलिस ने रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। सात सितंबर की शाम सात बजे से 10 सितंबर को सम्मेलन समाप्ति तक रूट डायवर्ट रहेगा। इस दौरान किसी भी प्रकार के वाहन दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे। इन वाहनों को वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर आगे जा सकेंगे।

एडीसीपी यातायात रामानंद कुशवाहा ने बताया कि आवश्यक वस्तु सेवा के लिए आवागमन करने वाले वाहनो के लिए छूट रहेगी। दूध, सब्जी, फल, चिकित्सा आपूर्ति के वाहन दिल्ली जा सकेंगे। डायवर्जन व्यवस्था में संशोधन किया जा सकता है। किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिये वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।

बस-ट्रेनें रहेंगी प्रभावित
अगर मेरठ से दिल्ली बस या ट्रेन से जाने की सोच रहे हैं तो रूट डायवर्जन देखकर निकलें। ट्रेन से जा रहे हैं तो रेलवे पूछताछ केंद्र से ट्रेन की पुष्टि करके जाएं। नौ और 10 सितंबर को लंबी दूरी की 37, 170 लोकल व मैमू का संचालन रद्द रहेगा। मेरठ से चलने वाली अधिकांश ट्रेनें रद्द रहेंगी।

उत्तर रेल मंडल के चीफ रिलेशन ऑफिसर दीपक कुमार ने जानकारी दी कि आठ सितंबर को कुछ लोकल ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। मेरठ कैंट से श्रीगंगानगर जाने वाली लंबी दूरी की ट्रेन संख्या 14030, ट्रेन संख्या 20411/ 12 दिल्लीजंक्शन-सहारनपुर-दिल्ली जंक्शन सुपरफास्ट एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या 04435 रेवाडी-मेरठ सिटी एक्सप्रेस नौ व दस सितंबर को रद्द रहेंगी। मेरठ से आईएसबीटी जाने वाली बसें बंद रहेंगी।

यह रहेगी व्यवस्था
दिल्ली के गैर गंतव्य वाहनों का प्रवेश दिल्ली के भीतर पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगा। सभी वाहन ईस्टर्न पेरिफेरल से जाएंगे। एनएच-91 बुलंदशहर की ओर से आने वाले वाहन लाल कुआं से दिल्ली की ओर नहीं जाएंगे। ये वाहन लाल कुआं से एनएच-9 से होकर ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर आगे जाएंगे।


यह भी पढ़ें : बेटे की लाश को ठेले पर लिए घूमती रही महिला, चौकी इंचार्ज ने करवाया अंतिम संस्कार; जाने पूरा मामला

एनएच-9 हापुड़ की ओर से आने वाले वाहन डासना ईस्टर्न पेरिफेरल डासना इंटरसेक्शन से आगे दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन डासना इंटरसेक्शन से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर जाएंगे। एनएच -34/पूर्व में एनएच 58 मेरठ की ओर से आने वाले वाहन दुहाई से आगे गाजियाबाद व दिल्ली की ओर नहीं जा सकेंगे। ये वाहन दुहाई से ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे से होकर जाएंगे।