मेरठ। मेरठ सिटी रेलवे स्टेशन पर इन दिनों यात्री परेशान हैं। उन्हें उनकी ट्रेन की जानकारी हासिल करने के लिए इधर-उधर दौड़ना पड़ रहा है। इसकी वजह यह है कि टिकट काउंटर आैर पूछताछ काउंटर के कर्मचारी अपनी सीट पर नहीं मिलते। कुछ दिन पहले दीपावली के कारण रेलवे स्टेशन में आने-जाने वाले यात्रियों को भी इसी तरह की समस्या से जूझना पड़ा था। इस संबंध में यात्रियों ने तब रेलवे के अफसरों से भी शिकायत की थी। इसके बावजूद रेलवे के कर्मचारियों की लापरवाही जारी है।