
मेरठ. हरियाणवी मॉडल ( Haryanvi model ) और अभिनेत्री माही चौधरी ( Mahi Chaudhary ) का एक और वीडियो वायरल ( Video Viral ) हुआ है, जिसमें माही 50 रुपये के नोट को पाइप बनाकर नाक से ड्रग ले रही हैं। वायरल वीडियो कुछ सेकंड का है, जिसमें मॉडल को ड्रग लेते दिखाया गया है। इस वीडियो में माही के साथ एक और लड़की है, जिसका हाथ दिखाई दे रहा है। जबकि लड़की का चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। बता दें कि इस हरियाणवी अभिनेत्री और मॉडल की एक के बाद एक कई वीडियो वायरल हो चुकी हैं। पहली दो वीडियो में फायरिंग के बाद अब ड्रग्स लेते हुए वीडियो सामने आई है। वहीं, पुलिस अभी तक फायरिंग वाले मामले में जांच की बात ही कर रही है।
नौचंदी थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर जी ब्लॉक निवासी माही चौधरी उर्फ शिल्पी हरियाणवी एक्टर और मॉडल हैं। एक सप्ताह पूर्व उन्होंने अपने पति मनीष कसाना निवासी दिल्ली भजनपुरा और उनके दो दोस्तों के खिलाफ जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद से ही उनकी वीडियो वायरल होने का सिलसिला शुरू हो गया था। अब तक तीन वीडियो वायरल हो चुकी हैं। पहली दो वीडियो में वह फायरिंग करते हुए दिखाई दे रही हैं। जबकि गुरुवार को सामने आई वीडियो में वह ड्रग्स लेते हुए दिखाई दे रही हैं। इस दौरान उनके साथ कोई लड़की भी है, जो बात कर रही है।
इस संबंध में उनसे बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। वहीं, थाना प्रभारी का कहना है कि मामले की जांच चल रही है। मेरठ ( Meerut ) एसपी सिटी डाॅ. अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि फायरिंग वाली वीडियो की जांच चल रही है। अब नई वीडियो सामने आई है। इसके बारे में भी पता किया जा रहा है। साथ ही उसके पति को भी तलाश किया जा रहा है।
Published on:
03 Jul 2020 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
