8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

होली पर कर रहे थे यह काम, एक दिन में रिकार्ड एफआर्इआर!

पीवीवीएनएल ने मेरठ जोन में दिनभर में 3570 कनेक्शनों की चेकिंग की

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। पीवीवीएनएल ने पिछले दिनों विजिलेंस टीमों में बढ़ोतरी की थी आैर विशेष अभियान चलाने की बात कही थी। 10 से 19 की गर्इ विजिलेंस टीमों ने मेरठ जोन में विभागीय कर्मचारियों के साथ कर्इ जगह छापेमारी की आैर रिकार्ड बना डाला। एक दिन में मेरठ जोन में इतनी एफआर्इआर कभी दर्ज नहीं की गर्इ हैं। एमडी आशुतोष निरंजन ने कहा है कि लोग बिजली चोरी छाेड़ दें, नहीं तो इससे भी ज्यादा परेशानी उठानी पड़ सकती हैं। उन्होंने कहा कि यदि उपभोक्ता बिजली चोरी नहीं करेंगे तो उन्हें सस्ती दरों पर 24 घंटे बिजली मिल सकती है।

यह भी पढ़ेंः होली पर हुआ पहली बार एेसा, दिनभर परेशान रहे लोग

695 कटिया कनेक्शन मिले

हाेलिका दहन वाले दिन विजिलेंस टीमों ने एक साथ मेरठ जोन के कर्इ जनपदों में 661 स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान 3570 कनेक्शनों की चेकिंग की गर्इ। इसमें 14 मीटर भी शंट मिले। जोन के कर्इ जनपदों में 695 कनेक्शन कटिया डालकर चलाए जा रहे थे। गाजियाबाद में एक दिन में 1449 स्थानों पर विजिलेंस की छापेमारी में घरों में 203 कटिया कनेक्शन मिले, इनमें टीम ने 198 के खिलाफ एफआर्इआर दर्ज करार्इ है। इसी तरह मुरादाबाद में 693 घरों में हुर्इ छापेमारी में 215 कटिया कनेक्शन पकड़े गए। सहारनपुर में 671 में 131 कटिया कनेक्शन आैर नोएडा में 96 जगह छापेमारी में 15 कटिया कनेक्शन पकड़े गए। इस एक दिन में जोन में कुल 695 कटिया कनेक्शन मिले, इनमें 683 के खिलाफ एफआर्इआर दर्ज करार्इ गर्इ है।

यह भी पढ़ेंः होली के साथ जुमे की नमाज भी, नहीं देखा कभी एेसा नजारा

विशेष अभियान जारी रहेगा

पीवीवीएनएल के एमडी आशुतोष निरंजन ने पिछले दिनों अफसरों की बैठक लेकर बिजली चोरी रोकने के लिए विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए थे। इसमें विजिलेंस टीमों को मुख्य भूमिका में लाने के लिए टीमों की संख्या 10 से बढ़ाकर 19 की गर्इ थी। एमडी ने कहा है कि लोग अपने कनेक्शन नियमित करा सकते हैं। पकड़े जाने पर एफआर्इआर आैर अन्य परेशानियों से बच सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Holi 2018: बच्चे ही नहीं बड़े भी अपने अंदाज में झूमे मस्ती में