14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Contaminated water in Meerut : सरधना में दूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार, अधिकारियों ने लगाई दौड़े

Contaminated water in Meerut मेरठ के सरधना में दूषित पानी पीने से ग्रामीण और बच्चे बीमार हो गए। पानी पीने से सबसे अधिक बच्चे बीमार हुए। दूषित पानी से बच्चों को उल्टी और दस्त शुरू हो गए। उनकी हालात अधिक खराब हुई तो निकट के सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां पर उनका इलाज चल रहा है। वहीं दूषित पानी से पीने से ग्रामीणों और बच्चों की हालात खराब होने की जानकारी अधिकारियों को लगी तो हड़कंप मच गया। ग्रामीण घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े।

less than 1 minute read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Nov 07, 2022

सरधना में दूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार, अधिकारियों ने लगाई दौड़े

,,सरधना में दूषित पानी पीने से ग्रामीण बीमार, अधिकारियों ने लगाई दौड़े

Contaminated water in Meerut जिले के सरधना कस्बे में दूषित पानी पीने से ग्रामीण और बच्चों की हालात बिगड़ गई। इससे मेरठ में स्वास्थ्य विभाग और अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटना मेरठ के सरधना कस्बे मोहल्ला मंडी चमारन की है। जहां पर आज सुबह दूषित पानी पीने से अचानक ग्रामीणों और बच्चों की हालात खराब हो गई। हालात बिगड़ने पर सभी को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की जानकारी लगने बाद अधिकारियों ने भी गांव की ओर दौड़ लगा दी।

दूषित पानी पीने से बीमार हुए लोगों में कई की हालत गंभीर बनी है। अधिकारी मौके पर हैं और ग्रामीणों से बातचीत कर रहे हैं। अधिकारी पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं। वहीं पानी पीने से लोगों की हालत बिगड़ने की खबर फैलने से गांव में दहशत का माहौल है। ग्रामीण अब पानी पीने से परहेज कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें : Dengue Patient : डेंगू मरीजों से अस्पतालों के बेड फुल, सीएमओ ने संभाला मोर्चा

दूषित पानी से सबसे अधिक हालत बच्चों की खराब हुई। पानी से बच्चों के पेट में संक्रमण हुआ है। जिसके चलते उनको पेट में दर्द के साथ ही उल्टी और दस्त की शिकायत शुरू हो गई। स्वास्थ्य विभाग मामले की जांच कर रहा है। वहीं ग्रामीणों को पानी नहीं पीने की सलाह दी गई है।