
मौसम में बदलाव से वायरल,मलेरिया और डेंगू के मरीजों की ओपीडी में भीड़
डेंगू के मरीजों की संख्या में दिनो दिन इजाफा होता जा रहा है। वायरल,मलेरिया तेजी से फैल रहा है। जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में मरीजों की संख्या में दिन प्रतिदिन इजाफा हो रहा है। ओपीडी में पहुंचने वाला हर दूसरा मरीज बुखार पीड़ित है। वायरल, मलेरिया के अलावा डेंगू के लक्षण वाले रोगियों की ओपीडी में भरमार है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने डेंगू से निपटने के लिए सभी जरूरी कदम उठाए हैं।
मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल में मौसम में आए बदलाव के साथ पिछले सप्ताह से बुखार, खांसी व जुकाम के रोगियों की संख्या बढ़ी है। मंगलवार को ओपीडी में मरीजों की संख्या 1300 तक पहुंच गई। सीएमओ ने बताया कि ओपीडी में आने वाले हर मरीज का डेंगू टेस्ट किया जा रहा है। जरूरी पड़ने पर मरीज को भर्ती किया जा रहा है। हालांकि जिला अस्पताल में बनाए डेंगू वार्ड में मरीजों की संख्या को देखते हुए कहा जा सकता है कि अभी जिले में डेंगू काबू में है।
डॉ. तुंगवीर सिंह आर्य ने बताया कि सुबह और रात में ठंड होने और दिन में तापमान बढ़ रहा है। ऐसे में ठंडा पानी पीने से तबीयत खराब हो सकती है। इसके अलावा मच्छरों से बचाव इस समय बेहद जरूरी है। मलेरिया और डेंगू से बचने के लिए लोगों को मच्छर से बचाव के उपायों पर अमल करना चाहिए।
Updated on:
09 Nov 2022 10:34 am
Published on:
09 Nov 2022 10:32 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
