
मेरठ। हस्तिनापुर में प्रेमी युगल की पिटाई का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में कुछ युवक एक युवती से बदसलूकी करते और युवक से मारपीट करते दिख रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
वायरल वीडियो में एक युवती से कुछ युवक पहले तो हिंदी में बात करते हैं। इस दौरान चार युवकों ने एक युवक को बंधक बनाया हुआ है और चारपाई पर बैठाया हुआ है। युवती खुलकर कह रही है कि मैं नहीं डरती और प्यार करती हूं। जिस युवक को पकड़कर बंधक बनाकर बैठाया हुआ है, वह बार-बार किसी सुनील से बात करने की गुहार लगा रहा है। इस दौरान युवती से सवाल किया जाता है कि वह कहां की रहने वाली है। युवती बताती है तो उससे दोबारा सवाल पूछा जाता है कि क्या बंगाली है। युवती हां में सिर हिला देती है। इस दौरान एक आरोपी युवक युवती को अपशब्द कहता है। विरोध करने पर धमकाया जाता है और युवती के प्रेमी से मारपीट की जाती है।
यह वीडियो वायरल होने से सनसनी फैली हुई है। इस प्रकरण में पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में जब एसपी देहात अविनाश पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक वायरल वीडियो उनके सामने भी आया हे। इसकी जांच करवाई जा रही है। वहीं जिन युवकों पर मारपीट का आरोप लगा है उनमें से दो को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।
Published on:
27 Feb 2020 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
