8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वायरल वीडियो में प्रेमी युगल से बदसलूकी, पुलिस ने दो आरोपी किए गिरफ्तार, Video

Highlights मेरठ के हस्तिनापुर का मामला आया सामने वायरल वीडियो में चार युवकों ने की बदसलूकी थाना पुलिस कर रही दो आरोपियों की तलाश  

2 min read
Google source verification
meerut

मेरठ। हस्तिनापुर में प्रेमी युगल की पिटाई का कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियों में कुछ युवक एक युवती से बदसलूकी करते और युवक से मारपीट करते दिख रहे हैं। पुलिस अधिकारियों ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

यह भी पढ़ेंः मेरठ में एडीजी ने पुलिस अफसरों के साथ संवेदनशील इलाकों में किया फ्लैग मार्च, कही ये बात, देखें वीडियो

वायरल वीडियो में एक युवती से कुछ युवक पहले तो हिंदी में बात करते हैं। इस दौरान चार युवकों ने एक युवक को बंधक बनाया हुआ है और चारपाई पर बैठाया हुआ है। युवती खुलकर कह रही है कि मैं नहीं डरती और प्यार करती हूं। जिस युवक को पकड़कर बंधक बनाकर बैठाया हुआ है, वह बार-बार किसी सुनील से बात करने की गुहार लगा रहा है। इस दौरान युवती से सवाल किया जाता है कि वह कहां की रहने वाली है। युवती बताती है तो उससे दोबारा सवाल पूछा जाता है कि क्या बंगाली है। युवती हां में सिर हिला देती है। इस दौरान एक आरोपी युवक युवती को अपशब्द कहता है। विरोध करने पर धमकाया जाता है और युवती के प्रेमी से मारपीट की जाती है।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: मेरठ में गेट के विवाद में दो संप्रदाय के लोग आए आमने-सामने, जमकर हुआ हंगामा

यह वीडियो वायरल होने से सनसनी फैली हुई है। इस प्रकरण में पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में जब एसपी देहात अविनाश पांडेय से बात की गई तो उन्होंने बताया कि एक वायरल वीडियो उनके सामने भी आया हे। इसकी जांच करवाई जा रही है। वहीं जिन युवकों पर मारपीट का आरोप लगा है उनमें से दो को थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और उनसे पूछताछ की जा रही है।