
मेरठ। शादी का लड्डू (Shadi Ka Laddu) खाने के लिए 15 जनवरी से तैयार रहिए, क्योंकि इस बार शादी (Marriage) के बहुत उत्तम योग (Shubh Yog) बन रहे हैं। अगले छह महीने में 52 दिन ऐसे हैं, जिसमें शादी-ब्याह में खूब शहनाई बजेंगी। जनवरी और फरवरी में ही विवाह के 29 दिन बेहद शुभ मुहूर्त हैं, जबकि मार्च में तीन योग ही निकल रहे हैं। जून में देव शयन (Dev Shayan) शुरू हो जाएगा, जो पांच महीने तक रहेगा। फिर 30 नवंबर से 11 दिसंबर के बीच शादी के शुभ मुहूर्त हैं। उत्तम शुभ मुहूर्त के लिए रोहिणी (Rohini), मृगशिरा (Mrigasira) व हस्त नक्षत्र (Hast Nakshatra ) रहना आवश्यक है।
ज्योतिषाचार्य डा. ललित गर्ग के अनुसार 16 दिसंबर से 14 जनवरी तक खरमास (Kharmas) के दौरान सूर्य (Sun) बृहस्पति राशि (Jupiter) में गोचर करते हैं तो इस दौरान सूर्य का प्रभाव कम हो जाता है। इसलिए शुभ कार्य नहीं किए जाते। मकर संक्रांति के दिन सूर्य के मकर राशि में प्रवेश मांगलिक कार्य शुरू हो जाते हैं। इस बार 15 जनवरी से शुभ दिन शुरू होने पर विवाह के 11 दिन उत्तम योग बन रहे हैं। उनके अनुसार मार्च और अप्रैल में कमश: तीन और चार दिन शादी के शुभ योग बन रहे हैं। मई में दस दिन शादी के शुभ मुहूर्त हैं, जबकि जून में छह योग है। इसी दौरान 29 जनवरी को बसंत पंचमी और 25 फरवरी को फुलैरा दूज पड़ रही है। इसमें किसी भी तरह के विघ्न होने पर शादियां होती हैं।
अगले छह महीने में शादी के शुभ मुहूर्त
जनवरी
15, 16, 17, 18, 20, 22, 25, 26, 29, 30, 31
फरवरी
1, 3, 4, 5, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 16, 18, 20, 21, 25, 26, 27, 28
मार्च
2, 11, 12
अप्रैल
16, 17, 25, 26
मई
1, 2, 4, 5, 6, 15, 17, 18, 19, 23
जून
11, 15, 17, 27, 29, 30
Published on:
12 Jan 2020 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
