28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: वेस्ट यूपी में उमस से लोग हुए बेहाल, जानिए आपके शहर में कब होगी बारिश

Highlights -मौसम की बेरूखी से मौसम विभाग हैरान -कहीं बूंदाबादी तो कहीं झमाझम -आसमान में छाए काले बादल दे रहे धोखा

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Aug 11, 2020

barish-1.jpg

315 mm less rain in Katni district

मेरठ। मेरठ समेत वेस्ट यूपी में उमस बरकारा है और मेरठवासियों केा एक जोरदार बारिश की आस है। बता दें कि पिछले एक सप्ताह से मेरठ में मौसम विभाग की सभी भविष्यवाणियों को आसमान में छाए बादल गलत सिद्ध कर रहे हैं। जिसके चलते अब मौसम की इस बेरूखी के कारण मौसम विभाग भी हैरान और परेशान हो चुका है। वहीं सोमवार देर रात कहीं पर हल्की तो कहीं पर तेज बारिश हुई। लेकिन अधिकांश स्थानों पर सूखा ही रहा।

सोमवार की सुबह हुई बारिश के थम जाने के बाद से उमस भरी गर्मी ने लोगों को काफी परेशान किया। वहीं कई जगहों पर लाइट के चले जाने से लोगों को गर्मी से परेशानी उठानी पड़ी। आसमान में जोरों से बादल गरज तो रहे हैं लेकिन बारिश का कहीं दूर—दूर तक नामोनिशान नहीं है। जिसके कारण लोगों केा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वैसे मौसम विभाग का कहना है कि अभी बारिश की उम्मीद बरकरार है। मेरठ में ज्‍यादा पानी गिरने की उम्‍मीद है। आने वाले तीन—चार दिनों में मेरठवासियों को जोरदार बारिश का सामना करना होगा।

सावन की तरह कहीं भादों भी न सूखा बीत जाए :—

लोगों केा पहले सावन में बारिश से उम्मीद लगी हुई थी। लेकिन सावन में मौसम ने धोखा दे दिया। इसके बाद अगस्त में शुरू हुए भादो माह के दस दिन बीत गए हैं। लेकिन अभी तक इस मौसम में भी बारिश ने अपने वो तेवर नहीं दिखाए तो कि भादो में बादलों के और बारिश के होते थे। मौसम में उमस और गर्मी से लोगों का बुरा हाल है। पंखे की हवा में भी लोगों के पसीने नहीं सूख रहे। आज मेरठ का तापमान 35 डिग्री अधिकतम और न्यूनतम 28 डिग्री बना हुआ है। मौसम विभाग के डा0 एन सुभाष का कहना है कि आगामी दो चार दिन में मेरठवासियों के लिए अच्छी बारिश की उम्मीद करनी चाहिए।

इन इलाकों में बारिश के आसार

मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार शाम और बुधवार को नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ और बागपत में बारिश की संभावना है। पश्चिमी यूपी के बुलंदशहर, अमरोहा, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और बरेली में बारिश की संभवन है। जिससे लोगों को उमसभरी गर्मी से राहत मिलेगी।