31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Alert: मानसून के बाद भी गर्मी से लोग परेशान, अगले 24 घंटों में इन शहरों में बारिश के आसार

Highlights: -आगामी तीन जुलाई से बदलेगा वेस्ट समेत एनसीआर का मौसम -उमस और गर्मी ने छुड़ा दिए मेरठवासियों के छक्के -37 के पार दिन का तापमान

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Rahul Chauhan

Jul 02, 2020

मेरठ। मेरठवासियों को मानसून आने के बाद भी लोगों को निराशा हाथ लगी है। कारण, लोग उमस भरी गर्मी से परेशान हैं। बृहस्पतिवार को भी तेज धूप ने लोगों को परेशान रखा। राहत मिलने का इंतजार कर रहे लोगों को बारिश के लिए अभी 3 जुलाई तक इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को बारिश भी होने की उम्मीद नहीं है। हालांकि तीन जुलाई से मौसम फिर से बदलेगा। मानसून के सक्रिय होने से बारिश का दौर शुरू होगा।

यह भी पढ़ें : इस पाकिस्तानी टैंक की देख-रेख करती है भारतीय सेना, जानिए क्यों

उधर, स्काइमेट वेदर के मौसम विज्ञानी के मुताबिक, मानसून की अक्षीय रेखा इस समय दिल्ली से बंगाल की खाड़ी के उत्तरी भागों तक बनी हुई है। चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वी उत्तर प्रदेश में बना हुआ है। मध्य पाकिस्तान पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है। इसके प्रभाव से मेरठ समेत पूरे वेस्ट यूपी और दिल्ली-एनसीआर में अगले 24 घंटे में गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। लेकिन मौसम शुष्क और काफी गरम बना रहेगा।

यह भी पढ़ें: पत्नी को गोली मारकर लाश के पास ही बैठा रहा आरोपी पति, जानिए पूरा मामला

बता दें कि गत बुधवार को पूरे दिन गर्मी बनी रही थी। अधिकतम पारा 37 डिग्री पार रहने के साथ पूरे दिन उमस ने परेशान किए रखा। इससे गर्मी से लोग बेहाल दिखे। वहीं, गत मंगलवार को दिन की शुरुआत सूरज की तेज धूप के साथ हुई थी। सुबह 12 बजे सूरज की तेज तपिश ने घरों से बाहर निकले लोगों को परेशान किया। पूरे दिन मौसम गर्म एवं शुष्क रहा। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) के मुताबिक, अधिकतम तापमान 37.5 डिग्री व न्यूनतम 24.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 69 से 81 फीसद के बीच रहा, लेकिन हवा का दबाव कम होने से बारिश नहीं हो सकी।