6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Today Weather Report : जेठ के महीने में तीखा हुआ गर्मी का वार, पारा 42 के पार आज ऐसा है मौसम का हाल

Today Weather Report in Meerut जेठ के महीने में तेज धूप से पारे के तेवर तेज हैंं तेज लू चलने के कारण अधिकतम तापमान 42 डिग्री के पार पहुंच गया। इससे लोगों की हालत बिगड़ रही है। लोगों को भीषण गर्मी से राहत दिलाने के लिए कई स्थानों पर प्याऊ लगाकर लोगों को ठंडा पानी और शरबत पिलाया जा रहा है। जबकि दोपहर के समय मेरठ के बाजारों में इक्का-दुक्का ग्राहक ही नजर आए। भीषण गर्मी के कारण दोपहिया वाहन चालक छांव वाले स्थानों में पार्किंग की जगह खोजते नजर आ रहे है।

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

Kamta Tripathi

Jun 10, 2022

Today Weather Report : जेठ के महीने में तीखा हुआ गर्मी का वार,पारा 42 के पार आज ऐसा है मौसम का हाल

Today Weather Report : जेठ के महीने में तीखा हुआ गर्मी का वार,पारा 42 के पार आज ऐसा है मौसम का हाल

Today Weather Report in Meerut जून में महीने में मौसम के तीखे तेवर के चलते अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री पर पहुंच गया है। जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक है। जबकि न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री पर है। यह समान्य से दो डिग्री कम है। मौसम वैज्ञानिक डा. एन सुभाष ने बताया कि फिलहाल 12 जून तक मौसम साफ रहने की संभावना है। हालांकि आज 10 जून को शाम को कुछ हल्की बूंदाबांदी की भी संभावना है। लेकिन इसके लिए स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो रही है। उन्होंने यह भी बताया कि पहाड़ी क्षेत्रों में 11 एवं 12 जून को आंशिक बादल और बूंदाबादी होने से मैदानी इलाकों में कुछ मौसम में बदलाव आएगा।


वहीं बात उप्र के मौसम की करें तो फिलहाल गर्मी से राहत मिलने के आसार नहीं है। 12 जून तक जहां मौसम के साफ रहने का पूर्वानुमान है। इसके बाद माैसम की स्थिति अभी स्पष्ट नहीं हो रही है। मेरठ और वेस्ट यूपी सहित एनसीआर में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी है। तापमान के रिकार्ड स्तर पर पहुंचने से पश्चिमी उप्र के जिलों में जनजीवन प्रभावित हो रहा है। दोपहर में लू के थपेड़े लोगों को परेशान कर रहे हैं तो ऊपर से सूरज की धूप आग बरसा रही है। फिलहाल अगले कुछ दिन राहत मिलने की उम्मीद कम है।

यह भी पढ़े : High Alert on Juma Namaz : जुमा नमाज पर पश्चिमी उप्र को हाईअलर्ट जोन, सेक्टर में बांटा, मेरठ में ड्रोन से निगरानी


डा0 एन सुभाष ने बताया कि आगामी 12 जून तक प्रदेश में लू का प्रकोप जारी रहेगा। हालांकि यूपी के पश्चिमी उप्र में लू का असर कम दिखाई देगा। लेकिन उप्र के अन्य हिस्सों में तेज हवा के साथ गर्मी अपना असर दिखाएगी। इस समय पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है और तापमान उच्चतम स्तर पर पहुंच रहा है। बीते गुरुवार को को भी अधिकतम तापमान ने 10 साल का रिकार्ड तोड़ दिया। आज शुक्रवार को पारे में मामूली गिरावट का अनुमान जताया है। पश्चिमी उप्र के जिलों में आज तापमान 40 डिग्री पर पहुंच सकता है।