8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम वैज्ञानिकों का दावा- अच्छी बारिश के लिए बस इतने घंटे आैर कीजिए इंतजार

मानसून की यह बारिश किसानों को भी खुश करने वाली होगी

2 min read
Google source verification
meerut

इस इलाके में बढ़ा तापमान, अच्छी बारिश के लिए बस इतने घंटे आैर कीजिए इंतजार, मौसम वैज्ञानिकों का दावा

मेरठ। चार दिन पहले अच्छी बारिश हुर्इ थी यहां, लेकिन इसके बाद से मौसम में इतनी गर्माहट आैर उमस हुर्इ कि लोग परेशान हाे उठे हैं। अाधी जुलार्इ बीत जाने के बाद भी मानसून की अच्छी बारिश का इंतजार हर कोर्इ कर रहा है, लेकिन मानसून के बादल आते हैं आैर दबाव कम होने की वजह से बिना बारिश लौट रहे हैं, लेकिन मौसम विभाग ने जो नर्इ संभावना जतार्इ है, उसमें वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश होने का दावा किया गया है, बस कुछ घंटे इंतजार करना हाेगा।

यह भी पढ़ेंः झमाझम बारिश से लोगों को मिली राहत, किसान भी हुए खुश

यह भी पढ़ेंः काफी इंतजार के बाद जब हुर्इ झमाझम बारिश तो सबने ली राहत आैर एेसे की मस्ती, देखें तस्वीरें

वेस्ट यूपी में 24 घंटे बाद अच्छी बारिश के आसार

मौसम वैज्ञानिकों ने दावा किया है कि वेस्ट यूपी में 19 आैर 20 जुलार्इ को मानसून की अच्छी बारिश होने जा रही है, यानी 24 घंटे आैर इंतजार करना होगा। लोगों को यह बारिश कर्इ दिनों के लिए सुकून दिलाएगी। इस मानसून सीजन में अभी तक पिछले शनिवार को ही बारिश हुर्इ थी। इसके बाद से अधिकतम तापमान 35 डिग्री व न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास चल रहा है। मेरठ के मोदीपुरम स्थित सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि तेजी से गर्मी बढ़ने के कारण मौसम में बदलाव आने वाला है आैर बुधवार से यह बदलाव देखा जा सकेगा, इसलिए 19 आैर 20 जुलार्इ को वेस्ट यूपी में अच्छी बारिश आएगी आैर यह बारिश किसाानों को भी राहत देने वाली होगी। तापमान में भी गिरावट आएगी।

यह भी पढ़ेंः मेरठ में मुकदमे की पैरवी करने वालों को धमकियां मिलने का एक आैर मामला आया सामने

यह भी पढ़ेंः गोवंश को पकड़ने का तस्कारों का यह तरीका जानकर हैरान हो जाएंगे आप