22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather Forcast जून में 43 डिग्री तापमान झेलने के लिए रहिए तैयार

Weather Forcast मौसम विभाग के अनुसार जून माह में 42 डिग्री तक पहुंचेगा तापमान तेजी से तापमान बढ़ने से मानसून monsoon पर भी पड़ेगा असर

2 min read
Google source verification

मेरठ

image

shivmani tyagi

Jun 07, 2021

भीषण गर्मी

गर्मी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( Weather Forcast ) जून माह में मौसम विभाग ( weather department ) ने कड़ी गर्मी पड़ने की चेतावनी जारी कर दी है। मौसम विभाग के अनुसार अब नौतपा ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। सोमवार से तापमान में वृद्धि शुरू हो जाएगी जिससे गर्मी भी बढ़ने लगेगी।

यह भी पढ़ें: Video Story मौसम विभाग ने जताई बरसात के साथ गर्मी बढ़ने की आशंका

मौसम ने करवट बदली तो मौसम विभाग ने भी चेतावनी जारी कर दी, जिसके अनुसार अब जून में तापमान 42 डिग्री के पार पहुंचेगा। तापमान बढ़ने के बाद गर्मी अपने पूरे तेवर में होगी। अप्रैल और मई के महीने में गर्मी से मिला सकून अब जून पूरी करेगा। यानी जून में तापमान अब 42 के पार तक जा सकता है। बता दें कि अभी मेरठ में कोरोना कर्फ्यू लगा हुआ है जिससे कॉर्पोरेट कार्यालय भी बंद हैं। इन कार्यालयों के बंद होने से मेरठ एनसीआर में राहत है। यहां चलने वाले एसी से निकलने वाली हवा वातावरण को और गर्म करती है।

यह भी पढ़ें: यूपी में 22 जून को मानसून देगा अपनी दस्तक, मौसम विभाग का घनघोर बारिश का अलर्ट

कृषि अनुसंधान संस्थान (Agricultural Research Institute ) के कृषि मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर एन सुभाष ने बताया कि अब जून में तापमानर तेजी से बढ़ेगा। यह मानसून के लिए ठीक है। गर्मी बढ़ने से मानसून में तेजी आती है। बता दें कि वैसे भी इस बार मानसून आने में 10 दिन का विलम्ब हो चुका है। तापमान अधिकतम तापमान 37 डिग्री रहा वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री रहा। सोमवार को अधिकतम तापमान 39 डिग्री तक जा सकता है वहीं न्यूनतम तापमान 29 तक पहुंच सकता है।

यह भी पढ़ें: Weather Alert: आज बारिश से बदलेगा मौसम का मिजाज, 10 दिन की देरी से आएगा मानसून
यह भी पढ़ें: Weather Forecast : मौसम विभाग ने आंधी के साथ भारी बारिश की चेतावनी दी, इन 25 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी