
mausam weather alert Weather forecast
पत्रिका न्यूज नेटवर्क
मेरठ ( Weather forecast ) मई के आखिरी दिन आंधी-बारिश के बाद अब जून के शुरूआती सप्ताह में एक बार फिर से मौसम ( mausam ) को लेकर अलर्ट ( alert ) जारी किया गाय है। प्रदेश में एक बार फिर मौसम बिगड़ने के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग ( weather department ) के मुताबिक अगले 24 घंटे में पूर्वी और मध्य यूपी के कई जिलों में धूल भरी आंधी ( fast wind )
और बारिश ( heavy rain ) के साथ बज्रपात के आसार हैं।
मौसम के पूर्वानुमान ( Weather forecast ) के आधार पर मौसम विभाग ने मंगलवार को अलर्ट जारी किया है।र जारी अलर्ट ( weather alert ) के अऩसुार यूपी के बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, गोरखपुर, बलिया, सुलतानपुर, अंबेडकरनगर, जौनपुर, मऊ, गाजीपुर और आजमगढ़ में धूल भरी आंधी और तेज बारिश की आशंका है। इस दौरान कई इलाकों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है।
इन जिलों के अलावा लखनऊ, कानपुर, उन्नाव, बाराबंकी, सीतापुर, हरदोई, फिरोजाबाद, फतेहपुर, बांदा, महोबा, हमीरपुर, चित्रकूट, कन्नौज,फरूखाबाद, एटा, रायबरेली और सीतापुर समेत आसपास के कई इलाकों में मौसम के इस बदलाव का असर पड़ेगा। यह अलग बात है कि इस अवधि में सहारनपुर, मेरठ, मुजफ्फरनगर, मथुरा, बुलदंशहर और गौतमबुद्धनगर समेत पश्चिम के जिलों में मौसम आमतौर पर शुष्क रहने के आसार हैं। मौसम विभाग के विशेषज्ञों के अनुसार मौसम में बदलाव का यह असर अगले कुछ दिनों तक जारी रहेगा। फिलहाल अगले 24 घंटे के भीतर तेज आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
Updated on:
01 Jun 2021 05:20 pm
Published on:
01 Jun 2021 05:17 pm
बड़ी खबरें
View Allमेरठ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
