20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Alert: मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे के लिए दी ये बड़ी चेतावनी, पहली बार देखेंगे इतना बदलाव, देखें वीडियो

गुरुवार को वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में बदला मौसम, बारिश आैर आेले पड़े

2 min read
Google source verification
meerut

Alert: मौसम वैज्ञानिकों ने अगले 24 घंटे के लिए दी ये बड़ी चेतावनी, पहली बार देखेंगे इतना बदलाव

मेरठ। वेस्ट यूपी-एनसीआर में मौसम में बदलाव आ गया है। गुरुवार की सुबह कर्इ जनपदों में सुबह के समय अंधेरा छा गया आैर तेज बारिश हुर्इ। मेरठ जनपद में कर्इ जगह आेले भी पड़े, तो देर शाम तक भी मेरठ समेत वेस्ट यूपी के अन्य जनपदों में तेज बारिश आैर आेलावृष्टि हुर्इ। मौसम वैज्ञानिकों ने फिर से अगले 24 घंटे में मौसम में बड़े बदलाव की चेतावनी दी है। उनका कहना है कि सघन पश्चिमी विक्षोभ मध्य विक्षोभ वायुमंडल में बना हुआ है। इसके कारण मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है। घने कोहरे के बाद आसमान में बादल छाएंगे आैर तेज हवाआें के साथ बारिश आैर आेले पड़ने की संभावना है। उन्होंने कहा कि आठ फरवरी को वेस्ट यूपी आैर एनसीआर में यही स्थिति रहेगी।

यह भी पढ़ेंः घर से भाग गया था प्रेमी युगल, पुलिस ने पकड़ा, थाने में दोनों के परिजन आ गए आमने-सामने, फिर वो हुआ जो कभी नहीं सुना होगा, देखें वीडियो

अगले 24 घंटे के लिए ये चेतावनी

सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि वेस्ट यूपी-एनसीआर में मौसम में आठ फरवरी को तेज बारिश आैर आेलावृष्टि हो सकती है, क्याेंकि नया पश्चिम विक्षोभ बन रहा है। इसकी वजह से इन इलाकों में आठ फरवरी तक मौसम में जबरदस्त बदलाव देखा रहा है। मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कर्इ जिलों में तेज हवाआें के साथ बारिश होगी आैर कहीं-कहीं आेले पड़ेंगे। इसलिए लोग खासतौर से आठ फरवरी में ख्याल रखें आैर एेतिहात बरतें।

यह भी पढ़ेंः VIDEO: मेरठ में होगी भाजपा के पश्चिम क्षेत्र की कमान, हाईटेक कार्यालय का हुआ उद्घाटन

एक दिन पहले बदलता रहा मौसम

पश्चिम विक्षोभ के सक्रिय होने से बुधवार को मौसम अजब-गजब रहा। छिंटपुट बारिश होने के बावजूद सर्दी में दिन के तापमान में बढ़ोतरी हुर्इ। हालांकि दिनभर बादल छाए रहे। पिछले दिन की तुलना में अधिकतम तापमान में 0.8 डिग्री आैर रात के तापमान में दो डिग्री की बढ़ोतरी हुर्इ। गुरुवार को घने बादल छाने के साथ तेज बारिश आैर आेलावृष्टि हुर्इ। डा. शाही का कहना है कि मौसम में काफी बदलाव देखा जा रहा है, इसलिए आठ फरवरी को तेेज बारिश आैर आेलावृष्टि की प्रबल संभावना है।