10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम वैज्ञानिकों ने जतार्इ चिंता- वेस्ट यूपी में बेतरतीब बढ़ रहा स्माॅग का लेवल

बढ़ते वायु प्रदूषण से बढ़ गर्इ लोगों की दिक्कतें, मौसम बदल रहा तेजी से

2 min read
Google source verification
meerut

मौसम वैज्ञानिकों ने जतार्इ चिंता- वेस्ट यूपी में बेतरतीब बढ़ रहा स्माॅग का लेवल

मेरठ। वेस्ट यूपी में तेजी से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। पिछले दस दिनों में स्माॅग का लेवल बढ़ा है आैर प्रदूषण बढ़ने से लगातार लोगों को मुश्किलें सामने आ रही हैं। वेस्ट यूपी के सभी जिलों में स्माॅग का यह असर देखने को मिल रहा है। पंजाब आैर हरियाणा में धान के अवशेष जलाने से इसके कण वायुमंडल में तैरने से वेस्ट यूपी में खासी दिक्कतें आयी हैं। रोजाना जहां पीएम का लेवल 100 होना चाहिए, मेरठ में आैसतन 250 से ज्यादा पहुंच गया है। पिछले दस दिनों में यहां के वायुमंडल में धूल के कणों की अधिकता रिकार्ड की जा रही है। सरदार वल्लभ भार्इ पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम वैज्ञानिक डा. यूपी शाही का कहना है कि पीएम 10 का लेवल तेजी से बढ़ना चिंता का विषय है। आने वाले दिनों में शहर में प्रदूषण का स्तर आैर भी ज्यादा बढ़ेगा। एेसे मौसम में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

यह भी पढ़ेंः यूपी-एनसीआर में इन दो हफ्तों में छा जाएगा दिन में अंधेरा, रहें होशियार, मौसम वैज्ञानिकों ने संभावना जतार्इ

यह भी पढ़ेंः Cyclone Titli: जानिए इस तूफान का नाम 'तितली' ही क्यों पड़ा, अन्य तूफानों के नाम भी इसी तरह रखे गए!

इस तरह प्रदूषण से बदल रहा मौसम

मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो पिछले दस दिनों में मेरठ का तापमान तीन डिग्री बढ़ा है। अधिकतम तापमान में जहां तीन डिग्री की बढ़ोतरी हुर्इ है, वहीं न्यूनतम तापमान दो डिग्री बढ़ा है। बारिश के बाद थोड़ी ठंड शुरू हो गर्इ थी, लेकिन जिस तरह मौसम में बदलाव देखा जा रहा है, वह चिंताजनक है। मेरठ शहर में प्रदूषण बढ़ने से स्माॅग का स्तर भी बढ़ गया है। पंजाब आैर हरियाणा में धान के अवशेष जलाए जाने से हवा में धूल के कणों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है, जिससे मौसम में ये बदलाव देखने को मिल रहे हैं। मौसम वैज्ञानिक डा. शाही की मानें तो मेरठ शहर में प्रदूषण का स्तर पीएम 10 जहां रोजाना 100 होना चाहिए, अधिकतर स्थानों पर 200 से 250 तक पहुंच गया है। यह चिंता का विषय है। उन्होंने चेताया कि अक्टूबर के आखिरी आैर नवंबर के पहले सप्ताह में यह आैर ज्यादा बढ़ जाएगा।